महाराष्ट्र के नासिक में भीषण सड़क हादसा, साईं बाबा के दर्शन के लिए शिरडी जा रहे 10 लोगों की मौत
मुंबई। महाराष्ट्र के नासिक में शुक्रवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। हादसा शुक्रवार सुबह 5 बजे नासिक-शिरडी हाईवे पर हुआ।
सीएम ने इस हादसे की खबर सामने आते ही नासिक के मंडलायुक्त और जिला कलेक्टर से बातचीत कर पूरी जानकारी ली। साथ ही भीषण सड़क हादसे की जांच के आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी घालयों का सरकारी खर्च पर इलाज हो और किसी भी तरह की कोताही ना बरतें। मुख्यंत्री शिंदे ने घायलों को तत्काल शिरडी से नासिक ले जाने और उनका उचित इलाज कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
कोहरे के कारण हुआ भीषण हादसा
पुलिस के मुताबिक कोहरे के चलते अल सुबह हादसा हुआ। नासिक-शिरडी हाईवे पर पाथरे गांव के पास सवारियों से भरी एक लक्जरी बस और ट्रक के बीच जबर्दस्त भिड़ंत हुई। हादसे के वक्त बस में 50 यात्री सवार थे, जो नासिक से साईं बाबा के दर्शन के लिए शिरडी जा रहे थे। तभी पाथरे गांव के पास बस और ट्रक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबर्दस्त था कि दोनों वाहनों का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इस हादसे में ड्राइवर सहित 10 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिनमें से करीब 25 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल, घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है।
सीएम शिंदे ने जताया शोक, किया मुआवजे का ऐलान
नासिक-शिरडी हाईवे पर हुए सड़क हादसे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दुख जताया है। साथ ही मुख्यमंत्री शिंदे ने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि देने और सभी घायलों को इलाज सरकारी खर्च पर कराने का ऐलान किया है।