RBSE 10th Board Result: 10वीं के छात्रों का इंतजार खत्म, आज जारी होगा रिजल्ट
RBSE 10th Board Result: राजस्थान बोर्ड के 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा। ऐसे में लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। बता दें कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से आयोजित कक्षा 10वीं का परिणाम आज दोपहर 1 बजे जारी होगा। जिसके बाद छात्र ऑनलाइन रिजल्ट देख सकेंगे।
शिक्षा मंत्री करेंगे रिजल्ट घोषित
10वीं के परिणाम की घोषणा राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला करेंगे। इससे पहले 5वीं बोर्ड का रिजल्ट भी शिक्षा मंत्री ने गुरूवार को दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर जारी किया था। वहीं 10वीं का रिजल्ट शिक्षा मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से करेंगे। इसके बाद सभी छात्र ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकेंगे। ऐसे में छात्र अपने रोल न. पहले से निकाल कर रख लें।
इसको लेकर बीडी कल्ला ने ट्वीट कर कहा कि “माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की कक्षा दसवीं की परीक्षा का परिणाम कल दोपहर 1:00 बजे शिक्षा संकुल में जारी किया जाएगा। सभी परीक्षार्थियों को मेरी अग्रिम शुभकामनाएं।”
परीक्षा 10 लाख से अधिक छात्र हुए शामिल
राजस्थान बोर्ड की ओर से आयोजित हुई 10वीं की परीक्षा में 10 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी थी। यह रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा।
छात्र ऐसे देख सकेंगे 10वीं का रिजल्ट
इस परीक्षा का परीणाम देखने के लिए छात्रों को ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
स्टेप-1 सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा।
स्टेप-2 इसके बाद 10वीं बोर्ड रिजल्ट पर क्लिक करना होगा।
स्टेप-3 इसके बाद नया पेज खुलेगा, यहां छात्र अपना रोल न. दर्ज करें।
स्टेप- 4 यहां सबमिट करने के बाद छात्र अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
(Also Read- RPSC SI Result 2021 : सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, ऐसे देखें रिजल्ट)