होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

बाल विवाह करने वालों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी में राजस्थान पुलिस,चलाएगी 'ऑपरेशन लाडली'

09:12 AM Nov 08, 2024 IST | Ravi kumar

Operation Ladli: देश में शादियों का सीजन शुरु होने वाला है, ऐसे में राजस्थान पुलिस बाल विवाह रोकने के लिए राज्यभर में अभियान शुरू करने जा रही है . राजस्थान पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है. पुलिस महानिरीक्षक (नागरिक अधिकार) जय नारायण ने इस बारे में सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को ‘‘ऑपरेशन लाडली'' अभियान शुरू करने को कहा है और इस दौरान पुलिस लोगों को ऐसा न करने के लिए विभिन्न तरीकों से समझाइश करेगी.

जय नारायण ने बताया कि समाज में प्रचलित बाल विवाह जैसी कुप्रथा की प्रभावी रोकथाम के लिए राज्यभर में ‘‘ऑपरेशन लाडली'' अभियान शुरू किया जा रहा है. आगामी 12 नवंबर को ‘अबूझ सावे' पर होने वाले बाल विवाह की प्रभावी रोकथाम के लिए पुलिस विभाग 11 से 16 नवंबर लगातार छह दिन तक यह अभियान संचालित करेगा.

राजस्थान पुलिस ने बताया कि यह एक तरह से साझा अभियान है. इसको सब मिलककर प्रभावी तरीके से करेंगे. इस दौरान पुलिस उपखण्ड स्तर से लेकर गांव -गांव तक इसका मैसेज पहुंचाएगी. पुलिस जिला, खंड, स्कूल, ग्राम स्तरीय और सेवा प्रदाताओं की कार्यशाला का आयोजन कर उपस्थित प्रतिभागियों को अभियान के प्रति संवेदनशील बनाएगी.

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि विभिन्न माध्यमों जैसे सेवा प्रदाताओं की दुकानों एवं प्रमुख स्थानों पर दीवार लेखन, जागरुकता रैली, शासकीय तथा धार्मिक कार्यक्रमों में बाल विवाह नहीं करने की शपथ, स्लोगन, वृत्तचित्र, नुक्कड़ नाटक, होर्डिंग के साथ दैनिक समाचार पत्रों में विज्ञापन आदि के द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार कर प्रभावी जन जागरण किया जाएगा.

Next Article