होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की दो दिन हड़ताल, जयपुर के पेट्रोल पंप पर मारामारी शुरु

राजस्थान के पड़ोसी राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम होने के कारण राज्य की सीमाओं पर स्थित पेट्रोल पंप बंद होने की कगार पर हैं।
10:21 PM Sep 12, 2023 IST | Kunal Bhatnagar

Jaipur News: राजस्थान के पड़ोसी राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम होने के कारण राज्य की सीमाओं पर स्थित पेट्रोल पंप बंद होने की कगार पर हैं। जिसके चलते राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने 13 और 14 सितंबर को पेट्रोल पंप बंद रखने का आह्वान किया है। इस हड़ताल के समर्थन में सभी पेट्रोल पंप संचालक उतर आये हैं। इसका असर मंगलवार देर रात को जयपुर में देखने को मिला है। पट्रोल पंप पर लोगों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है।

ज्यादा वेट वसूल रही राज्य सरकार

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के द्वारा कहा गया है कि राजस्थान सरकार देश में सबसे ज्यादा वेट वसूल रही है। इसका नुकसान पेट्रोल पंप संचालकों के साथ आम जनता को भी उठाना पड़ रहा है। पिछले लंबे समय से हम शांति से वेट कम करने की मांग कर रहे हैं।

चुनावी वर्ष में पेट्रोलियम डीलर वेट के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया गया, लेकिन सरकार ने इसपर कोई संझान नहीं लिया है। इसलिए राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पट्रोल डीलरों को आंदोलन की राह पर आगे बढ़ाना पड़ा है।

अनिश्चितकालीन बंद की चेतावनी

आंदोलन की शुरुआत 13 सितंबर से हो रही है। शुरुआती चरण में 2 दिन 13 और 14 सितंबर को सांकेतिक तौर पर सुबह 10 से शाम 6 बजे तक पेट्रोल पंप बंद रखे जाएंगे। सिर्फ एंबुलेंस व दमकल जैसी आपात सेवा को पट्रोल दिया जाएगा। एसोसिएशन ने कहा है कि अगर इसके बाद भी सरकार ने हमारी मांगों को पूरा नहीं किया तो 15 सितंबर से पेट्रोल पंप अनिश्चितकालीन वक्त तक बंद कर दिए जाएंगे।

Next Article