Rajasthan Election 2023: यूनुस खान ने छोड़ी भाजपा, निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान
राजस्थान विधानसभा के चुनावी में टिकट बंटवारे के बीच नेताओं के दल बदलने और बगावत का सिलसिला जारी है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी माने जाने वाले नेता यूनुस खान को टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने भाजपा छोड़ निर्दलीय चुनाव लड़ने का भी ऐलान है।
06:22 PM Nov 04, 2023 IST
|
Kunal Bhatnagar
Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा के चुनावी में टिकट बंटवारे के बीच नेताओं के दल बदलने और बगावत का सिलसिला जारी है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी माने जाने वाले नेता यूनुस खान को टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने भाजपा छोड़ निर्दलीय चुनाव लड़ने का भी ऐलान है।
यूनुस खान की जगह अजित सिंह को टिकट
बीजेपी ने अपनी तीसरी लिस्ट में 58 सीटों पर नामों का ऐलान किया था। इस सूची में बीजेपी ने टोंक से यूनुस खान की जगह अजीत सिंह मेहता को टिकट दिया। इसके बाद अब यूनुस खान ने विद्रोह का रास्ता अपना लिया है। आज अक सभा के दौरान भाजपा छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
पिछली बार टोंक से मैदान में लड़े थे यूनुस खान
अब वो पिछली बार बीजेपी ने यूनुस खान को टोंक से मैदान में उतारा था, जहां उनका मुकाबला सचिन पायलट से हुआ था और यूनुस को हार का सामना करना पड़ा था।
Next Article