होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Rajasthan Election 2023 : जाति-धर्म और पार्टी से युवाओं का मोहभंग! इन मुद्दों पर डालेंगे वोट

राजस्थान विधानसभा चुनावो में इस बार युवाओं के वोट पार्टियों के लिए निर्णायक साबित होंगे। कांग्रेस व भाजपा के साथ ही तीसरे मोर्चे की पार्टियों ने भी चुनावों में युवा वोटर्स को साधने की कवायद शुरू कर दी है.
09:52 AM Nov 06, 2023 IST | BHUP SINGH

Rajasthan Election 2023 : प्रदेश में विधानसभा चुनावो में इस बार युवाओं के वोट पार्टियों के लिए निर्णायक साबित होंगे। कांग्रेस व भाजपा के साथ ही तीसरे मोर्चे की पार्टियों ने भी चुनावों में युवा वोटर्स को साधने की कवायद शुरू कर दी है। युवाओं में भी वे युवा सबसे ज्यादा पार्टियों की नजर में हैं जो इस चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस बार लगभग 22 लाख वोटर्स पहली बार वोट डालेंगे। युवाओं ने भी इस बार अपने मुद्दों के अनुसार वोट देने का मन बना लिया हैं। युवाओं के अनुसार इस बार चुनावों में महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर, पेपर लीक, महिला अत्याचार और क्राइम जैसे मुद्देट्रेंड कर रहे हैं।

युवाओं का मानना है कि राजनीतिक पार्टियां अधिकतर धर्म, जाति और समुदाय के मुद्दों में उलझाकर विकास के मुख्य मुद्दों से भटकाव पैदा कर देती हैं और अशिक्षित और कुछ कट्टरपंथी लोग इसी आधार पर मतदान कर देते हैं, लेकिन इस बार प्रदेश में धर्म और जाति के साथ-साथ रोजगार, विकास, नौकरियों सहित मूलभूत विकास सड़क, पानी और बिजली के मुद्दे गरमाए हुए हैं। गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में करीब 130 सीटों पर हार-जीत अंतर उन विधानसभा क्षेत्रों में नए वोटर्स की संख्या से कम था।

यह खबर भी पढ़ें:-Rajasthan Election 2023 : कांग्रेस ने 199 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, आखिरी लिस्ट में 21 प्रत्याशियों के नाम

युवाओं की मान मनौव्वल में जुटे नेता

राजनीतिक पार्टियों से चुनाव का टिकट लेकर वोट मांगने जा रहे नेताओं को इस बार युवाओं के कड़े सवालों का सामना करना पड़ रहा है। वोट मांगने आ रहे नेताओं को युवा भी अपनी मांगे बताने में जुटे हुए हैं। सभी पार्टियां सरकार में आने पर शिक्षा व रोजगार को बेहतर बनाने की बात कर रही हैं। गौरतलब है कि इस बार प्रदेश में करीब 22 लाख युवा मतदाता मतदान करेंगे और यह युवा मतदाता इस बार चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं गे।

पिछले चुनावों में हार-जीत का अंतर कम रहने वाली सीटों पर भी इनके वोट निर्णायक साबित होंगे। पिछले 5 सालों में सरकार के काम काज का लेखा जोखा और आगामी चुनावी वादों को लेकर इस बार युवा वोट करेंगे। इस बार चुनावों से पहले युवाओं ने अपने मुद्दों को लेकर चर्चा शुरू कर दी है। युवाओं में सबसे अधिक पेपर लीक और भर्ती परीक्षाओं से जुड़े हुए मुद्दे चर्चित हैं। युवाओं का कहना है कि चुनाव के समय पार्टियां और प्रत्याशी रोजगार और शिक्षा को लेकर वादे करते हैं, लेकिन फिर भूल जाते हैं।

इस बार हम अपना वोट उसी पार्टी और प्रत्याशी को देंगे, जो शिक्षा के स्तर को ऊपर लेकर जाए। साथ ही प्रतियोगिता परीक्षाओं में होने वाले पेपर लीक पर रोक लगाकर रोजगार देने की बात जो पुख्ता ढंग से करेगा उसी को समर्थन दिया जाएगा। आज का युवा उम्मीदवार की काबिलियत को देख कर अपने मत का प्रयोग करता है। जो जातिगत राजनीति से परे युवा वर्ग के लिए रोजगार का सृजन कर सके , ऐसे उम्मीदवार युवा वर्ग को पसंद हैं। उम्मीदवार की जाति या पार्टी युवा वर्ग के लिए मायने नहीं रखती।

यह खबर भी पढ़ें:-Rajasthan Election 2023 : BJP ने 200 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, आखिरी लिस्ट में गिर्राज मलिंगा को टिकट

मैं विधानसभा चुनावों में पहली बार मतदान करूँ गा। मतदान को लेकर अधिक समझ नहीं है। लेकिन फिर भी मेरा वोट उसी उम्मीदवार को होगा जो मेरे विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के मुद्दों को प्राथमिकता देगा। मेरा वोट किसी पार्टी को ना होकर योग्य और ईमानदार प्रत्याशी को होगा। इस बार अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने वाले नेता को ही मतदान करेंगे। महेंद्र कुमार

पिछले 5 सालों में कई अच्छी योजनाएं लाई गई हैं पर उनका पूरा फायदा जनता को मिले ये भी जरूरी है। मैं उस नेता को वोट दूंगा जो जनता तक मूलभूत सुविधाओं की पहुंच सुनिश्चित कर सके । फ्री इलाज तो ठीक है पर सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर भी हों और व्यवस्थाएं भी अच्छी हों तभी इसका फायदा लोगों को मिलेगा। जो नेता विकास की बात करेगा उसी को वोट देंगे। कल्पेश कुमार

आजकल ऐसा ही हो रहा है, जिसके पास पैसा है उसी का काम हो रहा है। भ्रष्टाचार बहुत बढ़ गया है। मैं उस नेता को वोट दूंगा जो जनता की सुने और जनता के काम करे। बेरोजगारी से सबसे ज्यादा युवा पीढ़ी परेशान है। हमें बेरोजगारी भत्ता नहीं बल्कि रोजगार चाहिए। जो नेता युवाओं के आधिकाधिक रोजगार के लिए काम कर सके ऐसे नेता को वोट देंगे। राकेश बैरवा

युवाओं के काम करने वाला ही इस बार हमारा विधायक होगा। प्रदेश की राजनीति में युवाओं को मौका मिलना चाहिए और युवा अधिक से अधिक जीत कर विधानसभा तक पहुंचें। क्योंकि युवाओं की सही मांग युवा विधायक ही उठा सकते हैं। हम अपने क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं में विस्तार करने वाले प्रत्याशी को ही वोट देंगे। इरफान खान

प्रदेश में आए दिन बढ़ रहे अपराधों पर लगाम लगनी चाहिए। प्रदेश का क्राइम रेट बहुत अधिक हो गया है। प्रदेश में अपराधों पर लगाम लगाने वाले विधायक बनने चाहिएं। वहीं प्रदेश में बढ़ी बेरोजगारी को दूर करना नई सरकार का मुख्य काम होना चाहिए। परीक्षाओ में पेपर लीक की रोकथाम सबसे ज्यादा जरुरी है। जो नेता ये सब मुद्दे प्रमुखता से उठाए ऐसे नेता को वोट करेंगे। सिद्धार्थ कुमार

Next Article