For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

'महिलाओं को अपना हक....' टिकट कटने पर छलका विधायक साफिया का दर्द, पति को बनाया गया है प्रत्याशी

राजस्थान में कांग्रेस ने रामगढ़ से महिला विधायक साफिया खान का टिकट काट कर उनके पति जुबेर खान को टिकट दिया है.
03:16 PM Oct 24, 2023 IST | Kunal Bhatnagar
 महिलाओं को अपना हक      टिकट कटने पर छलका विधायक साफिया का दर्द  पति को बनाया गया है प्रत्याशी

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में कांग्रेस ने अपनी दो सूची जारी कर दी है। इनमें रामगढ़ से महिला विधायक साफिया खान का टिकट काट कर उनके पति जुबेर खान को दे दिया है। भले ही टिकट उनके पति को मिला हो, लेकिन टिकट कटने पर महिला विधायक का दर्द छलका है। हालांकि, विधायक साफिया खाने के बयान पर उनके पति जुबेर खान की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Advertisement

टिकट कटने पर विधायक की नाराजगी

चुनावी मौसम में राजस्थान के अलवर की रामगढ़ सीट से अपने पति को टिकट मिलने से एक महिला विधायक के नाराज होने का मामला सामने आया है. अपना टिकट कटने से नाराज महिला विधायक ने यहां तक कह दिया है कि पार्टी ने उनका टिकट काटकर ठीक नहीं किया. आपको बता दें कि सफिया खान रामगढ़ विधानसभा से विधायक हैं। इस बार कांग्रेस ने उनकी जगह उनके पति जुबेर खान को मैदान में उतारा है. ऐसे में साफिया खान की नाराजगी साफ नजर आ रही है।

‘कांग्रेस ने एक बेहतर व्यक्ति को दिया टिकट’

टिकट कटने पर साफिया खान कहती नजर आई कि कांग्रेस पार्टी ने एक बेहतर शख्स को टिकट दिया है. हालांकि बातों ही बातों में साफिया अपना दर्द भी बयां कर गई। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपना हक पाने के लिए काफी मेहनत काफी संघर्ष करना पड़ा है। उनके इस बयान से टिकट न मिल पाने का दर्द साफ तौर पर जाहिर हो रहा है।

2018 में जीती थी साफिया

बीजेपी ने पहले इस सीट पर लंबे समय तक ज्ञान देव आहूजा को मैदान में उतारा था, जो हमेशा जीतते थे, लेकिन 2018 के विधानसभा चुनाव में ज्ञान देव आहूजा का टिकट काट दिया गया और सुखवंत सिंह को उम्मीदवार बनाया गया। ऐसे में कांग्रेस की जीत हुई और साफिया खान भारी अंतर से जीत गईं। अब देखना होगा कि बीजेपी रामगढ़ में किसे टिकट देती है।

.