For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Rajasthan Election 2023: अभी बाकी है वसुंधरा राजे का असली खेल! दूसरी लिस्ट में दिखा 'मैडम' का जलवा

बीजेपी ने 83 नामों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है जिसमें 10 महिलाओं को मौका मिला है.
05:41 PM Oct 21, 2023 IST | Kunal Bhatnagar
rajasthan election 2023  अभी बाकी है वसुंधरा राजे का असली खेल  दूसरी लिस्ट में दिखा  मैडम  का जलवा

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने अपने 83 उम्मीदवारों के नामों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है जिसके बाद अचानक पूर्व सीएम वसुंधरा राजे चर्चा में आ गई. दरअसल बीजेपी की पहली सूची में राजे समर्थकों के टिकट कटने के बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि राजे को साइडलाइन किया जा रहा है.

Advertisement

वहीं इसके बाद बीजेपी ने दिल्ली में शुक्रवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद 83 नामों पर सहमति बनाई जहां आज जारी लिस्ट में वसुंधरा के 34 करीबियों को टिकट दिया गया है. ऐसे में जानकारों का कहना है कि दूसरी लिस्ट में राजे का पूरी तरह दबदबा देखने को मिला है.

हालांकि इस सूची में कई नेताओं के टिकट काटे भी गए हैं जहां बीजेपी की सबसे वरिष्ठ नेता सूर्यकांता व्यास और सांगानेर से विधायक अशोक लाहोटी, ललित ओसवाल सहित चंद्रभान सिंह का टिकट काटा गया है. वहीं इस सूची में महिलाओं भी मौका दिया गया है जहां 83 नामों की इस सूची में 10 महिलाओं को टिकट मिला है.

दूसरी लिस्ट में दिखा वसुंधरा का दबदबा

दरअसल राजस्थान के सियासी गलियारों में काफी लंबे समय से चर्चाएं थी कि वसुंधरा राजे को विधानसभा चुनाव में दरकिनार किया जा रहा है जिसके बाद अब दूसरी सूची आने के बाद माना जा रहा है कि वसुंधरा राजे का असली खेल अभी बाकी है.

बीजेपी की दूसरी सूची में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के अलावा उनके समर्थक कालीचरण सराफ, प्रताप सिंघवी, कैलाश वर्मा, सिद्धी कुमारी, मंजू बाघमार, संतोष अहलावत, सामाराम गरासिया, गोविंद प्रसाद, कालूराम मेघवाल, नरेंद्र नागर, बिहारीलाल बिश्नोई, कैलाश मीणा को मौका मिला है.

इसके अलावा अनिता भदेल, श्रीचंद कृपलानी, पुष्पेन्द्र सिंह, नरपत राजवी, ओटाराम देवासी, संतोष बावरी, गोपीचंद मीणा, छगन सिंह, शोभा चौहान, अभिषेक मटौरिया, जगसीराम कोली, रामस्वरूप लांबा, मानसिंह किनसरिया, गुरदीप शाहपीणी को टिकट दिया गया है.

बीजेपी की दूसरी लिस्ट में वसुंधरा गुट-

1. वसुंधरा राजे

2. कालीचरण सराफ

3. प्रताप सिंघवी

4. कैलाश वर्मा

5. सिद्धी कुमारी

6. मंजू बाघमार

7. संतोष अहलावत

8. सामाराम गरासिया

9. गोविंद प्रसाद

10. कालूराम मेघवाल

11. नरेंद्र नागर

12. बिहारीलाल बिश्नोई

13. कैलाश मीणा

14. अनिता भदेल

15. श्रीचंद कृपलानी

16. पुष्पेन्द्र सिंह

17. नरपत राजवी

18. ओटाराम देवासी

19. संतोष बावरी

20. गोपीचंद मीणा

21. छगन सिंह

22. शोभा चौहान

23. अभिषेक मटोरिया

24. जगसीराम कोली

25. रामस्वरूप लांबा

26. मानसिंह किनसरिया

27. गुरदीप शाहपीणी

30.प्रताप भील

31. हेमंत मीणा

32. संजय शर्मा

33. ज्ञानचंद पारख

34. सुमिता भींचर

पहली लिस्ट में वसुंधरा के करीबियों के कटे थे टिकट

  1. अनिता गुर्जर- नगर (डीग) विधानसभा
  2. राजपाज सिंह शेखावत- (जयपुर) झोटवाड़ा
  3. कालूलाल गुर्जर- मांडल

.