Rajasthan Election 2023: 1871 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला EVM में बंद, राजस्थान में 74.96% वोटिंग
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के तहत मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो गई है। राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे 1871 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम मशीन में कैद हो गया है। 3 दिसंबर को अब ईवीएम के साथ उम्मीदवारों की किस्मत का ताला भी खुलेगा। आइए एक नजर डालते है कि किस संभाग से कितने उम्मीदवार चुनावी मैदान में है।
देर रात 74.96% आकड़ा अपडेट
राजस्थान में शनिवार को विधानसभा चुनाव में शाम पांच बजे तक 68 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था। वैसे देर रात अपडेट हुआ आंकड़ा 74.96 प्रतिशत रहा। राज्य में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है। दोनों ही दलों के नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी को जनादेश मिलने की उम्मीद जताई है। अधिकारियों के अनुसार हिंसा की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा।
साल 2018 में 68.24 प्रतिशत मतदान प्रतिशत
साल 2018 के विधानसभा चुनाव में राज्य में कुल मतदान प्रतिशत लगभग 74.06 प्रतिशत रहा था। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने यहां शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पांच बजे तक 68.24 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला था। उनका कहना था कि हालांकि अनेक जगह मतदाता मतदान केंद्रों पर कतारों में खड़े थे, जिनके द्वारा वोट डाले जाने के बाद ही मत प्रतिशत का अंतिम आंकड़ा सामने आएगा। रात 11:30 बजे बाद अपडेट आंकड़ा 74.96% रहा।
जयपुर संभाग
जयपुर संभाग की तो इनमें जयपुर जिले की 19 सीट पर 199 प्रत्याशी, अलवर की 11 सीट पर 113 प्रत्याशी, सीकर की 8 सीट पर 93 प्रत्याशी, झुंझुनूं जिले की 7 सीट पर 71 प्रत्याशी और दौसा जिले की 5 सीट पर 43 प्रत्याशी चुनाव लड़ा।
जोधपुर संभाग
जोधपुर संभाग में जोधपुर जिले की 10 सीट पर 82 प्रत्याशी, जालोर की 5 सीट पर 44 प्रत्याशी, पाली की 6 सीट पर 53 प्रत्याशी, बाड़मेर की 7 सीट पर 62 प्रत्याशी, जैसलमेर की 2 सीट पर 15 प्रत्याशी और सिरोही की 3 सीटों पर 21 प्रत्याशीयों ने चुनाव लड़ा।
उदयपुर संभाग
उदयपुर संभाग की बात करें तो उदयपुर की 8 सीट पर 73 प्रत्याशी, राजसमंद की 4 सीट पर 32 प्रत्याशी, डूंगरपुर की 4 सीट पर 35 प्रत्याशी, बांसवाड़ा की 5 सीट पर 40 प्रत्याशी, चित्तौड़गढ़ की 5 सीट पर 47 प्रत्याशी और प्रतापगढ़ जिले की 2 सीट पर 14 प्रत्याशीयों ने चुनाव लड़ा।
अजमेर संभाग
अजमेर संभाग की बात करें तो अजमेर जिले की 8 सीट पर 88 प्रत्याशी, नागौर की 10 सीट पर 81 प्रत्याशी, भीलवाड़ा की 7 सीट पर 61 प्रत्याशी, टोंक की 7 सीट पर 37 प्रत्याशीयों ने चुनाव लड़ा।
बीकानेर संभाग
बीकानेर संभाग की बात करें तो बीकानेर जिले की 7 सीट पर 76 प्रत्याशी, श्रीगंगानगर की 6 सीट पर 72 प्रत्याशी, हनुमानगढ़ की 5 सीट पर 51 और चूरू जिले की 6 सीट पर 56 प्रत्याशीयों ने चुनाव लड़ा।
भरतपुर संभाग
भरतपुर संभाग की बात करें तो भरतपुर जिले की 7 सीट पर 73 प्रत्याशी, धौलपुर की 4 सीट पर 37 प्रत्याशी, सवाई माधोपुर की 4 सीट पर 42 प्रत्याशी और करौली जिले की 4 सीट पर 36 प्रत्याशीयों ने चुनाव लड़ा।
कोटा संभाग
कोटा संभाग की बात करें तो कोटा जिले की 6 सीट पर 41 प्रत्याशी, बूंदी की 3 सीट पर 26 प्रत्याशी, बारां की 4 सीट पर 38 प्रत्याशी और झालावाड़ की 4 सीट पर 23 प्रत्याशीयों ने चुनाव लड़ा।