10 का समोसा, 60 रुपए में पूरी-सब्जी...चुनाव आयोग ने जारी किया उम्मीदवारों के खर्चे का मेन्यू और रेट कार्ड
Rajasthan Assembly Election 2023: जयपुर। राजस्थान में 25 नवबंर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारत चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों के खर्चे का मेन्यू और रेट कार्ड जारी कर दिया है। इस लिस्ट में चाय-कॉफी, कोल्ड्रिंग, आइसक्रीम सहित बैनर, कनात, पंडाल, सभा-रैलियों में पहनाए जाने वाले साफे और वाहनों के खर्च की रेट फिक्स की गई है। खास बात ये है कि चुनाव प्रचार में होने वाले इस खर्चे को अब आयोग की रेट लिस्ट से जोड़ा गया है। उम्मीदवारों के खर्चे की मॉनिटरिंग की जाएगी और चुनाव के बाद प्रचार में खर्च की गई रकम का ब्यौरा भी आयोग को देना अनिवार्य किया गया है।
चुनाव आयोग की ओर से जारी रेट कार्ड में सादा चाय 6 रुपए प्रति कप, कुल्लड़ वाली चाय 10 रुपए प्रति कप, कॉफी 9 रुपए प्रति कप, कचौरी और समोसा 10-10 रुपए, जलेबी 190 रुपए प्रति किलो, पूरी-सब्जी-आचार व एक मिठाई प्रति पैकेट में 60 रुपए और चपाती-सब्जी-आचार और मिठाई प्रति पैकेट 80 रुपए तय किए गए हैं।
इसके अलावा प्लास्टिक की कुर्सी के 6 रुपए रोजाना, चेयर डनलप के 18 रुपए, अल्युमिनियम पाइप के चार रुपए, स्टील पाइप के 15 रुपए, शामियाना के 1500 रुपए, वीआईपी चेयर के 120 रुपए, रजाई के 15 रुपए, दरी के 50 पैसे प्रति वर्ग फीट, कपड़े के साथ टेबल के 40 रुपए रेट रखी गई है।
प्रचार में दौड़ने वाले वाहनों का किराया भी तय
चुनाव प्रचार के दौरान काम आने वाले वाहनों का भी किराया तय किया गया है। अगर चुनाव लड़ने वाले नेता प्रचार में 5 सीटर कार या जीप का इस्तेमाल करते हैं तो रोजाना ड्राइवर सहित 1800 रुपए खर्च करने होंगे। इसके अलावा 7 सीटर वाहन का ड्राइवर सहित 2200 रुपए, मिनी बस का 5100 रुपए, बड़ी बस का 9 हजार रुपए, ऑटो रिक्शा के 800 रुपए और ड्राइवर का भत्ता 500 रोजाना देना होगा।
साउंड, माइक और बैटरी का किराया
चुनाव प्रचार के दौरान काम आने वाले साउंड सिस्टम का भी रेट फिक्स किया गया है। साउंड के साथ ई-रिक्शा का किराया एक हजार रुपए प्रतिदिन, साइकिल रिक्शा कैंपेन 600 रुपए, स्पीकर 400 रुपए, पोडियम टैक्स 250 रुपए, हॉर्न प्लस यूनियन 150 रुपए, माइक स्टैंड 50 रुपए और बैटरी का किराया रोजाना 100 रुपए देना होगा।
बाजार में महंगा है ये सामान
चुनावी आयोग ने जो रेट लिस्ट जारी की है, उसके मुताबिक सादा चाय-6 रुपए, कुल्लड़ वाली चाय 10 रुपए, कॉफी 9 रुपए, कचौरी और समोसा 10-10 रुपए, जलेबी 190 रुपए प्रति किलो, भोजन की रेट 60 से 80 रुपए तय की गई है। लेकिन, मार्केट की बात करें तो सादा चाय की रेट 10 रुपए, कुल्लड़ वाली चाय 15 रुपए, कॉफी 20 से 25 रुपए, समोसा-कचौरी 20 से 25 रुपए, जलेबी करीब 250 रुपए प्रति किलो और भोजन 100-150 रुपए है।
40 लाख से ज्यादा खर्च नहीं कर पाएंगे प्रत्याशी
आयोग ने खर्चे करने की लिमिट भी तय कर रखी है। प्रत्याशी किसी भी पार्टी का हो, 40 लाख से ज्यादा खर्च नहीं कर पाएगा। साल 2018 के विस चुनाव में आयोग ने प्रति उम्मीदवार 28 लाख रुपए की खर्च सीमा तय की थी। लेकिन, इस बार इसे बढ़ा दिया गया है। चुनाव के बाद प्रचार में खर्च की गई रकम का ब्यौरा भी आयोग को देना होगा। अगर नहीं दे पाए तो एक्शन लिया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें:-होम वोटिंग के दायरे में 18.05 लाख वोटर्स, आज से भरे जाएंगे आवेदन, जानें- कैसे डाल पाएंगे घर बैठे ही वोट?