For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Rajasthan Election 2023: कांग्रेस ने जारी की 19 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, यहां देखें

राजस्थान में ईडी की कार्रवाई के बीच में कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 19 उम्मीदवारों के नाम शामिल है। तारानगर सीट पर राजेंद्र राठौड़ के सामने कांग्रेस ने नरेंद्र बुडानिया को उतारा है।
07:50 PM Oct 26, 2023 IST | Kunal Bhatnagar
rajasthan election 2023  कांग्रेस ने जारी की 19 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट  यहां देखें

Rajasthan Congress Third List: राजस्थान में ईडी की कार्रवाई के बीच में कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 19 उम्मीदवारों के नाम शामिल है। तारानगर सीट पर राजेंद्र राठौड़ के सामने कांग्रेस ने नरेंद्र बुडानिया को उतारा है। लिस्ट में भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुई शोभारानी को धौलपुर से टिकट दिया गया है। जबकि बसपा से आए दो विधायक वाजिव अली को नगर और लाखन सिंह को करौली से टिकट दिया गया है। वहीं, निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा को कांग्रेस पार्टी ने गंगापुर सिटी से मैदान में उतारा है।

Advertisement

संकट के समय साथ देने वालों के नाम भी लिस्ट में शामिल

  • बीजेपी से आई शोभारानी कुशवाहा को धौलपुर से टिकट
  • बसपा से आए वाजिब अली को नगर और लाखन सिंह मीणा को करौली से टिकट
  • निर्दलीय रामकेश मीणा को गंगापुर सिटी से टिकट

तीसरी सूची में 19 उम्मीदवारों को दिया टिकट,

  • तारानगर से नरेंद्र बुड़ानिया को दिया टिकट,
  • रतनगढ़ से पूसाराम गोदारा को बनाया प्रत्याशी,
  • सूरजगढ़ से श्रवण कुमार को बनाया प्रत्याशी,
  • सीकर से राजेंद्र पारीक को बनाया प्रत्याशी,
  • बगरू से गंगादेवी को बनाया प्रत्याशी,
  • नगर से वाजिब अली को बनाया प्रत्याशी,
  • धौलपुर से शोभारानी कुशवाहा को दिया टिकट,
  • करौली से लाखन सिंह मीणा को दिया टिकट,
  • सपोटरा से रमेश मीणा को बनाया प्रत्याशी,
  • बांदीकुई से गजराज खटाना को दिया टिकट,
  • गंगापुर से रामकेश मीणा को बनाया प्रत्याशी,
  • देवली-उनियारा से हरीश चंद्र मीणा को दिया टिकट,
  • मसूदा से राकेश पारीक को दिया टिकट,
  • पचपदरा से मदन प्रजापत को दिया टिकट,
  • रेवदर से मोतीराम कोली को बनाया प्रत्याशी,
  • झाड़ोल से हीरालाल धरागी को बनाया प्रत्याशी,
  • सहाड़ा से राजेंद्र त्रिवेदी को दिया टिकट,
  • केशवरायपाटन से सीएल प्रेमी बैरवा को बनाया प्रत्याशी
  • अटरू से पानाचंद मेघवाल को दिया टिकट

21 अक्टूबर को आई पहली लिस्ट

कांग्रेस ने 33 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 21 अक्टूबर को जारी कर दी थी। इस लिस्ट में 33 नामों को शामिल किया गया था। इनमें से 32 नामों को फिर से मौका दिया। जबकि, अलवर जिले की मुंडावर विधानसभा से ललित यादव का नान नया था।

30 घंटे बाद आई दूसरी लिस्ट में 43 नाम शामिल

पहली लिस्ट आने के महज 30 घंटों के बाद ही कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों का दूसरी लिस्ट 22 अक्टूबर को जारी कर दी थी। इस लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। 43 उम्मीदवारों में से 5 निर्दलीय विधायकों को भी टिकट दिया गया है। इसके अलावा इस लिस्ट में 43 में 36 विधायकों को फिर से रिपीट किया गया था।

.