होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Rajasthan Election 2023: कमल और हाथ के बाद अब 'हाथी' भी सक्रिय…मायावती के प्रदेश में लगातार 8 दौरे

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस भाजपा के अलावा तीसरा मोर्चा भी लगातार सक्रिय है। इस बीच 17 नवंबर से लेकर 20 नवंबर तक प्रदेश में बसपा सुप्रीमो मायावती 8 रैलियों को संबोधित करने वाली है।
07:03 PM Nov 10, 2023 IST | Kunal Bhatnagar

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस भाजपा के अलावा तीसरा मोर्चा भी लगातार सक्रिय है। इस बीच 17 नवंबर से लेकर 20 नवंबर तक प्रदेश में बसपा सुप्रीमो मायावती 8 रैलियों को संबोधित करने वाली है। बसपा का इस बार ज्यादात्तर फोकस पूर्वी राजस्थान में है। 2018 के चुनाव में यहां पर बसपा ने शानदार प्रर्दशन किया था।

200 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

राजस्थान में अस बार बसपा पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ रही है। इसी का परिणाम है कि बसपा ने राजस्थान की 200 सीटों पर उम्मीदवार उतार कर बाकि पार्टियों का गणित खराब कर दिया है। बसपा के मैदान में होने से इसका सीधा असर एससी-एसटी के वोटर्स पर पड़ेगा।

इन जगहों पर होगी मायावती की सभा

  1. 17 नवंबर- धौलपुर और नदबई (भरतपुर)
  2. 18 नवंबर- बानसूर, (अलवर)
  3. 19 नवंबर- करौली और गंगापुर
  4. 20 नवंबर- खेतड़ी (झुंझुनूं) और लाडनूं (नागौर)

2018 में किया था शानदार प्रर्दशन

राजस्थान में साल 2018 के विधानसभा के चुनाव में बसपा के 6 विधायक जीत कर विधानसभा पहुंचे थे। इनमें अलवर जिले की किशनगढ़बास विधानसभा से दीपचन्द खैरिया, तिजारा से संदीप यादव ,उदयपुरवाटी से राजेन्द्र गुढ़ा ,करौली विधानसभा सीट पर लाखन मीणा ,नदबई सीट पर जोगिन्दर अवाना और भरतपुर जिले की नगर विधानसभा सीट पर वाजिब अली जीतकर पहुंचे। बाद में यह विधायक सरकार के संकट के समय कांग्रेस में मिल गए।

Next Article