Rajasthan Election-2023 : तीसरे दिन 51 प्रत्याशियों ने भरे 60 पर्चे, अब तक आए 106 आवेदन
Rajasthan Election-2023 : जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर चुनावी मैदान में मोहरे सामने आने लगे हैं। चुनाव को लेकर भरे जा रहे नामांकन के तीसरे दिन बुधवार को राज्य में 46 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 51 उम्मीदवारों ने 60 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। तीन दिन में अब तक कुल प्रदेश में 90 प्रत्याशियों ने 106 नामांकन पत्र भरे हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले 13 उम्मीदवारों ने भी नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। आपराधिक रिकॉर्ड वाले इन उम्मीदवारों को सी-1 फॉर्म भरना होगा और अपराध की जानकारी समाचार पत्र व टीवी चैनल्स के माध्यम से तीन बार प्रकाशित-प्रसारित कर सार्वजनिक करनी होगी। जयपुर जिले की कुल 19 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन का दौर शुरू होने के बाद सबसे ज्यादा बुधवार को मिले।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि बुधवार को जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों में 5 प्रत्याशियों ने कुल 7 नामांकन पत्र जमा करवाए। सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी बबीता वाधवानी, बस्सी विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी अंजु देवी धानका ने नामांकन पत्र जमा करवाए तो वहीं झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी प्रवीण कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
भाजपा प्रत्याशी दीया ने भरा नामांकन
वहीं विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी ने दो नामांकन पत्र जमा करवाए। सैकड़ों समर्थकों के साथ दीया कलेक्ट्रेट पहुंचीं। वहीं आमेर विधानसभा क्षेत्र में कालुराम बावरिया ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी एवं निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर दो नामांकन पत्र जमा करवाए। अभी तक जयपुर जिले की 9 विधानसभा क्षेत्रों में कु ल 11 प्रत्याशियों ने 14 नामांकन किए हैं। इनमें बुधवार को 5 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे।
फॉर्म भरने के चार दिन बाकी
निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नामांकन पत्र भरने के लिए 6 नवम्बर आखिरी तारीख हैं। अब 4 दिन शेष हैं। 5 नवम्बर को रविवार के दिन नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जा सकेंगे। बुधवार को श्रीगंगानगर, रायसिंहनगर, भादरा, बीकानेर पूर्व, डूंगरगढ़, नोखा, सुजानगढ़, मंडावा, नवलगढ़, झोटवाड़ा, आमेर, विद्याधर नगर, सांगानेर, बस्सी, तिजारा, किशनगढ़ बास, थानागाजी, अलवर शहरी, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़, भरतपुर, नदबई, बसेड़ी, टोडाभीम, बांदीकुई, टोंक, किशनगढ़, डेगाना, बाली, सुमेरपुर, फलौदी, पोकरण, सिरोही, खेरवाड़ा, वल्लभनगर, डूंगरपुर, घाटोल, कुशलगढ़, बेगूं, निम्बाहेड़ा, राजसमंद, नाथद्वारा, जहाजपुर, सांगोद, कोटा दक्षिण, लाडपुरा और अंता विधानसभा क्षेत्रों में कुल 60 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।
राजनीतिक दलों को दूरदर्शन एवं आकाशवाणी पर स्लॉट आवंटित
चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों को प्रचार के लिए दरूदर्शन और आकाशवाणी पर 630 मिनट का समय आवंटित किया गया है। इसके लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में बुधवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्लॉट आवंटन लॉटरी निकाली गई। कांग्रेस को 189 मिनट, भाजपा को 187 मिनट, बसपा को 60 मिनट, आरएलपी को 54 मिनट, माकपा को 49 मिनट, आम आदमी पार्टी को 46 मिनट और एनपीपी को 45 मिनट का समय आवंटित किया गया है।