For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Rajasthan Election 2023: 294 उम्मीदवारों ने भरे आज 424 नामांकन, पांचवे दिन पर्चों का आंकड़ा पहुंचा 725

राज्य में विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए शुक्रवार को नामांकन के पांचवे दिन राज्य में 166 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 294 उम्मीदवारों ने 424 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। अब तक प्रदेश में 535 उम्मीदवारों ने 725 नामांकन पत्र भरे हैं।
08:48 PM Nov 03, 2023 IST | Kunal Bhatnagar
rajasthan election 2023  294 उम्मीदवारों ने भरे आज 424 नामांकन  पांचवे दिन पर्चों का आंकड़ा पहुंचा 725

Rajasthan Election 2023: राज्य में विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए शुक्रवार को नामांकन के पांचवे दिन राज्य में 166 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 294 उम्मीदवारों ने 424 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। अब तक प्रदेश में 535 उम्मीदवारों ने 725 नामांकन पत्र भरे हैं।

Advertisement

294 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य में शुक्रवार 3 नवंबर को 294 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे है। सादुलशहर, श्रीगंगानगर, करणपुर, सूरतगढ़, अनूपगढ़, संगरिया, हनुमानगढ़, पीलीबंगा, नोहर, भादरा, खाजूवाला, बीकानेर पश्चिम, बीकानेर पूर्व, कोलायत, लूणकरणरसर,  डूंगरगढ़, नोखा, सादुलपुर, तारानगर, चूरू, रतनगढ़, सुजानगढ़, पिलानी, सूरजगढ़, झुंझुनूं, मंडावा, नवलगढ़, उदयपुरवाटी, खेतड़ी, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, धोद, दांता रामगढ़, खंडेला, नीम का थाना, श्रीमाधोपुर, विराटनगर, शाहपुरा, फुलेरा, दूदू, झोटवाड़ा, आमेर, जमवा रामगढ़, हवामहल से नामांकन प्राप्त हुए।

अब तक 725 नामांकन पत्र भरे

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आगे बताया कि अब तक पूरे प्रदेश से 725 नामांकन पत्र भरे गए है। इसके अलावा आज विद्याधर नगर, सिविल लाइन्स, किशनपोल, आदर्श नगर, मालवीय नगर, सांगानेर, बगरू, बस्सी, तिजारा, मुण्डावर, बानसूर, थानागाजी, अलवर ग्रामीण, अलवर शहरी, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़, डीग-कुम्हेर, भरतपुर, नदबई, वैर, बसेड़ी, बाड़ी, धौलपुर, राजाखेड़ा, टोडाभीम, हिंडौन, करौली, सपोटरा, बांदीकुई, महुवा, सिकराय, दौसा, लालसोट, गंगापुर, बामनवास, सवाई माधोपुर, खंडार, मालपुरा, टोंक, देवली-उनियारा, किशनगढ़, पुष्कर, अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, नसीराबाद, मसूदा, केकड़ी, डीडवाना, नागौर, खींवसर, मेड़ता, डेगाना, मकराना, नावां, जैतारण, सोजत, पाली, मारवाड़ जंक्शन, बाली, सुमेरपुर, फलौदी, लोहावट, ओसियां, सरदारपुरा, जोधपुर, सूरसागर, लूणी, बिलाड़ा, जैसलमेर, बाड़मेर, बायतू, पचपदरा, सिवाना, चौहटन, आहोर, जालोर, भीनमाल, रानीवाड़ा से उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए।

आज 424 नामांकन पत्र दाखिल

आगे मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सिरोही, पिंडवाड़ा आबू, गोगुन्दा, झाडोल, खेरवाड़ा, उदयपुर ग्रामीण, उदयपुर, मावली, वल्लभनगर, सलूम्बर, डूंगरपुर, सागवाड़ा, घाटोल, गढ़ी, बांसवाड़ा, बागीडोरा, कुशलगढ़, कपासन, बेगूं, निम्बाहेड़ा, बड़ी सादड़ी, धरियावद, प्रतापगढ़, भीम, कुम्भलगढ़, राजसमंद, नाथद्वारा, आसींद, मांडल, सहाड़ा, भीलवाड़ा, जहाजपुर, मांडलगढ़, केशोरायपाटन, बूंदी, सांगोद, कोटा उत्तर, लाडपुरा, रामगंज मंडी, अंता, किशनगंज, छबड़ा, डग, खानपुर और मनोहर थाना विधानसभा क्षेत्रों में कुल 424 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।

.