होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

राजस्थान दिवस, राजस्थान के गौरव को समर्पित दिन, प्रदेश में आज होंगे कई बड़े आयोजन

12:15 PM Mar 30, 2025 IST | SB DIGITAL

आज 30 मार्च है, यानि कि राजस्थान दिवस. पूरे प्रदेश में इस दिन को बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है, क्योंकि 1949 में आज ही के दिन राजस्थान का एक राज्य के रूप में गठन हुआ था. 22 रियासतों और 5 छोटी रियासतों ने मिलकर इस दिन राजस्थान का एक राज्य के रूप में निर्माण किया था. यह दिन केवल राजस्थान की धरोहर को संरक्षित करने के लिए ही नहीं, बल्कि राजस्थान की संस्कृति, यहाँ की कला तथा सामाजिक एकता को भी दुनिया भर तक पहुंचाने के लिए भी एक ख़ास अवसर है.

हिन्दू नववर्ष भी आज

आज राजस्थान दिवस के अलावा चैत्र शुक्ल प्रतिपदा भी है, यानि कि आज से नवरात्रि शुरू हो जायेंगे और देशभर के लोग अगले नौ दिनों तक शक्ति की उपासना में व्यस्त रहेंगे. इसके अलावा आज से ही भारतीय हिन्दू नववर्ष, की भी शुरुआत होगी. हिन्दू पंचांग के अनुसार आज से हम सभी विक्रम संवत 2082 में प्रवेश करेंगे. इसके अलावा आज गुडी पड़वा का पर्व भी देशभर में मनाया जाएगा.

अल्बर्ट हॉल पर होगा भव्य आयोजन

राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन होने जा रहे हैं. इसी क्रम में आज शाम को 6:30 बजे जयपुर के अलबर्ट हॉल पर भी सांस्कृतिक संध्या आयोजन किया जाएगा जिसमें राज्यपाल, मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड गायाक रविन्द्र उपाध्याय, आकांक्षा शर्मा, पीयूष पंवार, मधु भाट, करणवीर बोहरा, आदि नामचीन कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में बधाई दी है. मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफोर्म X पर एक पोस्ट कर लिखा कि –

"अद्भुत साहस और पराक्रम के प्रतीक प्रदेश राजस्थान के अपने सभी भाई-बहनों को राजस्थान दिवस की अनेकानेक शुभकामनाएं। यहां के परिश्रमी और प्रतिभाशाली लोगों की भागीदारी से यह राज्य विकास के नित-नए मानदंड गढ़ता रहे और देश की समृद्धि में अमूल्य योगदान देता रहे, यही कामना है।"

Next Article