होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Rajasthan Cabinet Expansion : शपथ ग्रहण 3.15 बजे, CM ने राज्यपाल को सौंपी लिस्ट, इन नामों पर लगी मुहर!

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण के 15 दिन बाद अब राजस्थान में कैबिनेट का गठन होने जा रहा है। मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह आज राजभवन में होगा।
12:47 PM Dec 30, 2023 IST | Anil Prajapat
Rajasthan Cabinet Expansion

Rajasthan Cabinet Expansion : जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण के 15 दिन बाद अब राजस्थान में कैबिनेट का गठन होने जा रहा है। मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह आज राजभवन में होगा। इसके लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी हो गई है। राजभवन में दोपहर 3.15 बजे राज्यपाल कलराज मिश्र नवनिर्वाचित मंत्रियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इससे पहले सीएम भजनलाल शर्मा सुबह राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर उन्हें मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायकों की लिस्ट सौंपी।

इसी बीच मंत्री बनने वाले विधायकों को वरिष्ठ नेताओं की ओर से फोन किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब तक किरोड़ी लाल मीणा, गजेंद्र सिंह खींवसर, ओटाराम देवासी, अविनाश गहलोत, जोगेश्वर गर्ग, हीरालाल नागर, जोगा राम पटेल, मदन दिलावर के पास पहुंचे फोन गया है और शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बुलाया गया है।

बीजेपी कार्यालय पहुंच रहे विधायक

इधर, शपथ ग्रहण से पहले बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में हलचल तेज हो गई है। सुबह ही प्रदेशभर से बीजेपी विधायकों का पहुंचने का सिलसिला जारी है। बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और सीपी जोशी से राजेंद्र राठौड़ ने मुलाकात की। वहीं, मगंज मंडी से विधायक मदन दिलावर, श्रीमाधोपुर विधायक झाबर सिंह खर्रा, मालपुरा विधायक कन्हैयालाल चौधरी सहित दर्जनों विधायकों ने संगठन महामंत्री चंद्रशेखर से मुलाकात की।

मंत्री बनने की रेस में ये नाम

पूर्वी राजस्थान के सबसे कद्दावर नेताओं में शामिल डॉ. किरोड़ी लाल मीणा सहित तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ, अनिता भदेल, दीप्ति माहेश्वरी, नौक्षम चौधरी, जितेंद्र गोठवाल, मदन दिलावर, पुष्पेंद्र सिंह राणावत, सिद्धि कुमारी, संजय शर्मा, संदीप शर्मा, जेठानंद व्यास का नाम मंत्री बनने की रेस में सबसे आगे है।

ये खबर भी पढ़ें:-‘भजन’ सरकार का शपथ ग्रहण आज, दिल्ली में लगी मंत्रिमंडल के फाइनल नामों पर मुहर, ये बन सकते है मंत्री

Next Article