राजस्थान बजट 2023 : सीएम गहलोत ने कोविड मैनेजमेंट से की भाषण की शुरुआत
जयपुर। सीएम अशोक गहलोत ने विनधानसभा पहुंचकर बजट भाषण शुरू कर दिया है। आज वह अपने जादू के पिटारे से प्रदेशवासियों के लिए कई राहत भरी घोषणाएं करने वाले हैं। गहलोत ने बजट भाषण की शुरुआत कोविड 19 के दौरान राजस्थान में रहे मैनेजमेंट से की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार, प्रदेशवासियों और मेडिकल से जुड़े लोगों ने कोरोना में बेहतर काम किया है।
यह खबर भी पढ़ें:-Rajasthan Budget 2023 Live : ‘लाल पिटारा’ लेकर विधानसभा पहुंचे सीएम गहलोत
भीलवाड़ा मॉडल की देशभर में तारीफ हुई
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमारे भीलवाड़ा मॉडल की देशभर में तारीफ हुई। कोविड में हमारा मैनेजमेंट शानदार रहा हे और सबको समय पर इलाज मिला है। विपरित स्थितियों में भी हमारी सरकार ने कोविड महामारी से बहुत अच्छा प्रयास किया। हमारी सरकार के प्रयास और प्रदेशवासियों को लगन ने कोविड दौरान लगी प्रतिबंधों के बावजूद किसी प्रदेशवासी को भूखा नहीं सोने दिया। सरकार की मैनेजमेंट और प्रदेशवासियों के अथक प्रयास से हर व्यक्ति तक खाना पहुंचा।
यह खबर भी पढ़ें:-राजस्थान बजट 2023 : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पिटारे से निकलेगा सस्ता सिलेंडर, LPG 500 रुपए में मिलेगा?
राजस्थान की देशभर में हुई तारीफें
गहलोत ने कहा कि हमने मुस्तैदी दिखाते हुए कोरोना से डटकर मुकाबला किया। सभी को समय पर दवाईयां उपलब्ध कराई। ऑक्सीजन गैस की किल्लत होने के बाद भी राजस्थान में हर संभव प्रयास किया गया है और प्रदेशवासियों को जानें बचाई।