For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

राजस्थान बजट 2023 : सीएम गहलोत पहुंचे विधानसभा, दिखाई बजट की प्रति, बजट थीम पर बरसे पूनिया

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधानसभा पहुंच चुके हैं। सुबह 11 बजे वे बजट पेश करेंगे। इस दौरान सीएम बजट की प्रति लेकर पहुंचे और मुस्कुराते हुए उन्होंने बजट का ब्रीफकेस सभी को दिखाया।
10:57 AM Feb 10, 2023 IST | BHUP SINGH
राजस्थान बजट 2023   सीएम गहलोत पहुंचे विधानसभा  दिखाई बजट की प्रति  बजट थीम पर बरसे पूनिया

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधानसभा पहुंच चुके हैं। सुबह 11 बजे वे बजट पेश करेंगे। इस दौरान सीएम बजट की प्रति लेकर पहुंचे और मुस्कुराते हुए उन्होंने बजट का ब्रीफकेस सभी को दिखाया। इस दौरान पीतल वाले गेट पर मंत्री और कांग्रेस पार्टी के विधायक सीएम की अगुआई करने के लिए पहुंचे।

Advertisement

बता दें कि इस बार के बजट के प्रचार प्रसार को देखते हुए सभी को उम्मीद है कि यह बजट काफी खास होगा। खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल बजट को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा था कि यह बजट राहत, बचत और बढ़त देने वाला होगा।

यह खबर भी पढ़ें:-Rajasthan Budget 2023 Live : ‘लाल पिटारा’ लेकर विधानसभा पहुंचे सीएम गहलोत

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का आरोप

राजस्थान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को राजस्थान के बजट की कांग्रेस सरकार थीम पसंद नहीं आई और उन्होंने तीखे तेवर दिखाते हुए सरकार पर हमला बोला है। पूनिया ने कहा कि बजट सरकार का गोपनीय दस्तावेज हैं। इसको लीक करना बड़ा अपराध है।

बजट के प्रचार के लिए हो रही विज्ञापनबाजी सरासर गलत है। इस तरह सरकार ने विज्ञापनों पर करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाए हैं जो जनता के साथ खिलवाड़ है। करोड़ों के विज्ञापन से करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है।

.