For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Rajasthan Election 2023: रूठे माने...बागियों ने दिया साथ, बीजेपी-कांग्रेस को इन सीटों पर मिली राहत

05:40 PM Nov 09, 2023 IST | Avdhesh
rajasthan election 2023  रूठे माने   बागियों ने दिया साथ  बीजेपी कांग्रेस को इन सीटों पर मिली राहत

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए गुरुवार को चुनावी उम्मीदवारों के नाम वापस लेने का आखिरी दिन है इसके बाद प्रदेश की चुनावी तस्वीर पूरी तरह से साफ हो जाएगी. वहीं बुधवार को भी नाम वापसी का दौर चला जहां प्रदेश में 91 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया. इससे पहले 3 प्रत्याशियों ने अपना पर्चा उठा लिया था.

Advertisement

इसी कड़ी में नाम वापसी के तीसरे दिन बीजेपी और कांग्रेस के बागी उम्मीदवारों के नाम वापस लेने का सिलसिला शुरू हो गया है जहां जयपुर की झोटवाड़ा सीट से राजपाल सिंह शेखावत और जोधपुर की सूरसागर सीट से रामेश्वर दाधीच बड़ा नाम शामिल है.

इसके अलावा प्रदेश की कई सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों की बागियों को मनाने की कोशिशें कामयाब हुई जहां दोपहर तीन बजे तक नाम वापस लेने की समय सीमा समाप्त हो गई. कांग्रेस की ओर से मुकुल वासनिक को बागी नेताओं से बातचीत के लिए राजस्थान भेजा गया वहीं बीजेपी के बागियों को बैठाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन पर रजामंदी की.

नाम वापस लेने का आखिरी दिन

बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों से नाम वापस लेने वालों में झोटवाड़ा से बीजेपी के बागी राजपाल सिंह शेखावत • भरतपुर से बीजेपी के बागी गिरधारी तिवारी • पिपल्दा से कांग्रेस की बागी सरोज मीणा • सिविल लाइंस से बीजेपी के बागी रणजीत सोडाला • सूरसागर से कांग्रेस के बागी रामेश्वर दाधीच • सरदारशहर से RLP प्रत्याशी लालचंद मूंड (निर्दलीय प्रत्याशी राजकरण चौधरी को दिया समर्थन) • अजमेर दक्षिण से पायलट समर्थक हेमंत भाटी • मसूदा से कांग्रेस के बागी ब्रह्मदेव कुमावत शामिल रहे.

वहीं बाड़मेर से RLP प्रत्याशी उम्मेदराम बेनीवाल (निर्दलीय डॉ प्रियंका चौधरी को दिया समर्थन) • फलोदी से कांग्रेस के बागी कुंभसिंह • बीकानेर पश्चिम से RLP उम्मीदवार अब्दुल मजीद खोखर (बीडी कल्ला को दिया समर्थन) • अजमेर उत्तर से भाजपा के बागी सुभाष खंडेलवाल और सुरेन्द्र सिंह शेखावत • अजमेर दक्षिण से कांग्रेस के बागी हेमंत भाटी • सूरतगढ़ से कांग्रेसी के बागी बलराम वर्मा (कांग्रेस प्रत्याशी डूंगरराम गेदर को दिया समर्थन)

इसके अलावा राजाखेड़ा से बसपा प्रत्याशी धर्मपाल सिंह • टोंक से कांग्रेस के बागी मोहसिन रशीद (पायलट को दिया समर्थन) • हवामहल से कांग्रेस के बागी गिरीश पारीक, BSP प्रत्याशी तरूषा पाराशर • बड़ी सादड़ी से पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी • झालरापाटन से शैलेंद्र यादव • पिलानी से कांग्रेस के बागी अनुराग जोया • सुमेरपुर से भाजपा से बागी मदन राठौड़ ने नाम वापस लिया.

.