For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Rajasthan: पेपर लीक में SIT जांच, हर शहर में एंटी रोमियो स्क्वाड...खुल गया BJP के वादों का पिटारा

जयपुर में बीजेपी ने राजस्थान चुनावों के लिए पार्टी का संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) जारी कर दिया है.
12:36 PM Nov 16, 2023 IST | Avdhesh
rajasthan  पेपर लीक में sit जांच  हर शहर में एंटी रोमियो स्क्वाड   खुल गया bjp के वादों का पिटारा

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान के चुनावी घमासान में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने पूरी ताकत झोंक रखी है जहां सरकार रिपीट का वादा करते हुए कांग्रेस ने 7 गारंटी देने का वादा किया है. इसी कड़ी में बीजेपी ने अब इसका तोड़ निकालते हुए राजस्थान चुनावों के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) जारी कर दिया है. जयपुर में बीजेपी मीडिया सेंटर में बीजेपी राष्ट्रीय जेपी नड्डा ने पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया. नड्डा ने कहा कि हमारे लिए अन्य पार्टियों की तरह घोषणा पत्र महज एक कागज का टुकड़ा नहीं बल्कि यह हमारे लिए विकास का रोडमैप है.

Advertisement

बता दें कि बीजेपी का घोषणा पत्र किसान, महिला, युवाओं और बालिकाओं पर आधारित है जहां हर वर्ग के लिए बीजेपी ने सरकार बनने पर वादे किए हैं. इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, गरीब कल्याण, फ्री राशन और इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए बीजेपी ने कई वादे किए हैं जहां पेपर लीक मामलों की जांच के लिए SIT गठन का भी ऐलान किया गया है.

इस दौरान नड्डा ने कहा कि राजस्थान में पेपर लीक जगजाहिर है और लीक में यहां कई रिकॉर्ड बने हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस परिवारवाद-भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुए तुष्टिकरण की राजनीति करती है. उन्होंने बताया कि हम 3 बातों को लेकर आगे बढ़ रहे हैं जहां सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास, महिलाओं, पिछड़ों और दलितों का सशक्तिकरण और इंफ्रास्ट्रक्चर की मजबूती.

  • पीएम किसान सम्मान निधि की राशि को बढ़ाकर ₹12,000 प्रति वर्ष करेंगे।
  • प्रदेश के युवाओं को अगले 5 सालों में 2.5 लाख सरकारी नौकरियां
  • पीएम उज्ज्वला योजना से सभी गरीब परिवारों की महिलाओं को ₹450 में सिलेंडर
  • लाडो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत बालिका के जन्म पर ₹2 लाख का सेविंग बॉंड
  • हर जिले में महिला थाना, हर पुलिस स्टेशन में महिला डेस्क एवं सभी प्रमुख शहरों में एंटी-रोमियो स्क्वाड का गठन
  • मुख्यमंत्री फ्री स्कूटी योजना के अंतर्गत 12वीं पास छात्राओं को स्कूटी
  • IIT के तर्ज पर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और AIIMS के तर्ज पर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस की स्थापना
  • प्रदेश में 15,000 डॉक्टर एवं 20,000 पैरा मेडिकल स्टाफ की नई नियुक्तियां
  • मानगढ़ धाम को भव्य ट्राइबल डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने का वादा
  • किसानों की जमीन का उचित मुआवजा देने के लिए एक मुआवजा नीति का वादा
  • गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य के ऊपर बोनस देकर ₹2,700 प्रति क्विंटल पर खरीदी
  • प्रदेश के सभी गरीब परिवारों की छात्राओं को KG से PG तक मुफ्त शिक्षा
  • लखपति दीदी योजना के अंतर्गत 6 लाख से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण
  • हर बेघर को अपना घर देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ मुख्यमंत्री आवास योजना की शुरूआत
  • आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्रों को यूनिफॉर्म आदि के लिए ₹1,200 की वार्षिक सहायता
  • ₹40,000 करोड़ के निवेश के साथ भामाशाह हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन की शुरूआत
  • पेपर लीक, फर्टिलाइजर, मिड-डे मील, खनन, पीएम आवास, जल जीवन आदि घोटालों की जांच के लिए SIT का गठन
  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लाभार्थियों को 5 साल तक मुफ्त राशन

.