'मैं उनसे मिल सकता हूं लेकिन…', वरुण गांधी की एंट्री पर बोले राहुल गांधी, सुरक्षा में चूक पर दिया ये जवाब
चंडीगढ़। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों पंजाब में हैं। जहां होशियारपुर में आज यानि मंगलवार को राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक होने की खबरें सामने आई थी। दरअसल यात्रा के दौरान एक व्यक्ति ने राहुल गांधी को गले लगाने की कोशिश की थी। हालांकि साथ चल रहे अन्य नेताओं ने मुस्तैदी दिखाते हुए उस शख्स को तुरंत वहां से हटा दिया था। लेकिन राहुल गांधी ने इस बात को नकार दिया है कि उनकी सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोई चूक हुई है। उन्होंने यह बात आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही है।
‘सुरक्षा में नहीं हुई कोई चूक’
दरअसल भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी ने आज होशियारपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को पहले ही किया जाना था। लेकिन यात्रा में कांग्रेस सांसद संतोष सिंह की मौत के बाद इसे कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया था। जिसके बाद आज यह प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने उनके साथ हुए इस मामले पर बात की। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान उनकी सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई चूक नहीं हुई। उन्होंने कहा कि ‘वह मुझे गले लगाने आया था और अति उत्साहित था। इसे सुरक्षा में चूक नहीं कहा जा सकता। यात्रा में ऐसा होता रहता है।’
‘मैं RSS के दफ्तर नहीं जा सकता, चाहे मेरा…’
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी से वरुण गांधी की कांग्रेस में एंट्री को लेकर भी सवाल किया गया। जिस पर उन्होंने कहा कि ममैं उन्हें गले लगा सकता हूं लेकिन मेरी विचारधारा उनकी विचारधारा से नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि ‘वो बीजेपी में हैं, मेरी विचारधारा उनसे नहीं मिलती। मैं आरएसएस के दफ्तर में नहीं जा सकता चाहे मेरा गला काट दिया जाए। वरुण ने उस विचारधारा को अपनाया। मैं उनसे मिल सकता हूं, गले लगा सकता हूं लेकिन उनकी विचारधारा को नहीं अपना सकता।’