पीएम मोदी पर टिप्पणी के बाद राहुल गांधी को मिला नोटिस, 15 फरवरी तक मांगा जवाब
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा सचिवालय की ओर से नोटिस जारी किया गया है। दरअसल राहुल ने सदन में मोदी और अडानी के विषय पर सवाल उठाए थे और टिप्पणी भी की थी। जिसके बाद उन्हें लोकसभा से नोटिस मिला है। बता दें कि लोकसभा सचिवालय ने इस संबंध में राहुल गांधी से 15 फरवरी तक जवाब मांगा है।
7 फरवरी को पीएम मोदी पर बोला था हमला
मालूम हो कि राहुल गांधी ने लोकसभा सदन में 7 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला था। उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान ही पीएम मोदी पर हमला बोल दिया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ अवमानना, असंसदीय और भ्रामक टिप्पणी की थी। इसको लेकर लोकसभा सचिवालय के विशेषाधिकार और आचरण शाखा के उपसचिव की ओर से राहुल को ईमेल पर पत्र भेजा गया है।
बीजेपी नेताओं ने जताई आपत्ति
आपको बता दें कि राहुल की इस टिप्पणी को लेकर बीजेपी नेताओं ने आपत्ति जताई थी। वहीं निशिकांत दुबे ने ब्रीच ऑफ प्रिविलेज (विशेषाधिकार हनन) का नोटिस जारी किया था। इसके अलावा संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा था, जिसमें कहा गया था कि नियम 380 के तहत राहुल गांधी के पीएम मोदी को लेकर असंसदीय और असम्मानीय आरोपों को सदन की कार्यवाही से निकाल दिया जाए।