लोकसभा में राहुल ने दिखाई PM मोदी-अडाणी की तस्वीर, पूछा-दोनों का क्या रिश्ता?
नई दिल्ली। अडानी मुद्दे पर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। साथ ही राहुल गांधी ने लोकसभा में अडानी और पीएम मोदी की तस्वीर दिखाते हुए पूछा कि दोनों के बीच क्या रिश्ता है।
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधा सवाल करते हुए कहा कि वे गौतम अडानी के साथ कितनी बार विदेश दौरे पर गए, अडानी को कॉन्ट्रैक्ट मिलने के बाद कितने देशों के दौरे किए और पिछले 20 साल में अडानी ने बीजेपी को कितना चंदा दिया है। उन्होंने ये भी कहा कि कभी पीएम मोदी, अडानी के प्लेन में उड़ान भरते थे और अब अडानी, मोदी के प्लेन में उड़ान भर रहे हैं।
हर जगह अडानी का जिक्र, आखिर मोदी से रिश्ता क्या?
राहुल गांधी ने कहा कि सब जगह हमें अड़ानी का नाम ही सुनने को मिला है। चाहे केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, हिमाचल हो या फिर कश्मीर। देश में सभी जगह अडानी का नाम ही सुनने को मिला है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लोग मुझसे पूछते थे कि अडानी जिस भी बिजनेस में घुसते है, इन्हें कामयाबी ही मिलती है। अडानी का बिजनेस साल 2014 से 2022 तक 8 मिलियन डॉलर से 140 मिलियन डॉलर कैसे हो गया। 2014 में दुनिया के सबसे अमीर देशों की लिस्ट में 609 नंबर थे। लेकिन, अब पता नही ऐसा क्या जादू हुआ कि दूसरे नंबर पर कैसे पहुंच गए। हिमाचल में सेब की बता होती है तो अडानी, कश्मीर में सेव की बात होती है तो अडानी का नाम ही सुनने को मिलता है। ये इतने बिजनेस में कैसे घुसे गए और देश के प्रधानमंत्री का अडानी से कैसे रिश्ता है, ये देश जानना चाहता है।
राहुल ने दिखाई मोदी-अडानी की तस्वीर
राहुल गांधी ने पीएम मोदी और अडानी की तस्वीर देखाते हुए बताया कि इन दोनों के बीच कैसा रिश्ता है। जिस पर बीजेपी ने हंगामा किया। स्पीकर ने भी राहुल गांधी को पोस्टर दिखाने पर टोका। जिसका जवाब देते हुए राहुल ने कहा कि ये पोस्टर नहीं, तस्वीर है।