For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Pushkar Fair 2023: कठपुतली, कबड्डी से लेकर लोक नृत्यों ने बढ़ाई शोभा, पुष्कर मेले की कुछ खास तस्वीरें देखिए

Pushkar Fair 2023: राजस्थान के अजमेर में पुष्कर मेले का आज आखिरी दिन है। राजस्थान में सर्दियों के मौसम में हर साल लगता है। पुष्कर मेला राज्य के सबसे बड़े मेले में से एक है।
06:25 PM Nov 27, 2023 IST | Kunal Bhatnagar
pushkar fair 2023  कठपुतली  कबड्डी से लेकर लोक नृत्यों ने बढ़ाई शोभा  पुष्कर मेले की कुछ खास तस्वीरें देखिए

Pushkar Fair 2023: राजस्थान के अजमेर में पुष्कर मेले का आज आखिरी दिन है। राजस्थान में सर्दियों के मौसम में हर साल लगता है। पुष्कर मेला राज्य के सबसे बड़े मेले में से एक है। पुष्कर मेला 18 नवंबर से शुरू से 27 नवंबर तक यानि आज मेले का आखिरी दिन है। इस मेले में शामिल होने के लिए लोग देश के साथ परदेश से आते है। अबकि बार भी पुष्कर मेले में कुछ अजब गजब तस्वीरें देखने को मिली थी। आइए देखते है कि पुष्कर मेले की कुछ खास तस्वीरें…

Advertisement

कबड्डी खेलते हुए परदेशी लोग

मेले में कठपुतली नृत्य का नजारा

मेले में देखने को मिली लोक नृत्यों की शोभा

बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी भी पहुंचे मेले में

.