For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

कांग्रेस की दूसरी सूची का पोस्टमार्टम, 5 निर्दलीय विधायकों को टिकट, मंत्रियों को टिकट

राजस्थान में कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 43 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। इनमें 5 निर्दलीय विधायकों को भी टिकट दिया गया है। इसके अलावा 43 में 36 विधायकों को रिपीटकिया गया।
12:27 AM Oct 23, 2023 IST | Kunal Bhatnagar
कांग्रेस की दूसरी सूची का पोस्टमार्टम  5 निर्दलीय विधायकों को टिकट  मंत्रियों को टिकट

Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 43 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। इनमें 5 निर्दलीय विधायकों को भी टिकट दिया गया है। इसके अलावा 43 में 36 विधायकों को रिपीट किया गया।

Advertisement

कांग्रेस की दूसरी सूची का पोस्टमार्टम

  • राजस्थान कांग्रेस के 43 नामों की दूसरी सूची की गई जारी, अधिकतर सीटों पर सिटिंग विधायकों को टिकट दिया गया है।
  • 43 में 36 विधायकों को किया गया रिपीट, सर्वे में कहा गया था कि कई विधायकों के टिकट कट सकते हैं लेकिन लिस्ट में ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा है।
  • पिछली बार महुआ से ओमप्रकाश हुड़ला और दूदू से बाबूलाल नागर को नहीं दिया गया था टिकट, इस बार दोनों नेताओं को टिकट मिला।
  • मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मंत्री शकुंतला रावत ,मंत्री विश्वेंद्र सिंह, मंत्री मुरारी लाल मीणा, मंत्री परसादी लाल मीणा, मंत्री राजेन्द्र यादव, राजकुमार शर्मा, महेंद्र चौधरी, बृजेन्द्र ओला, निरंजन आर्य जैसे बड़े नाम को भी टिकट मिला है।
  • जयपुर के आदर्श नगर से रफीक खान और किशनपोल से अमीन खान को टिकट दिया गया है।
  • महेश जोशी और शांति धारीवाल का टिकट में अभी नाम नहीं है।
  • लालसोट से प्रसादी लाल मीणा, निंबाहेड़ा से उदयलाल आंजना,  रामलाल जाट, प्रमोद जैन भाया, दौसा से मुरारी लाल मीणा, जयपुर सिविल लाइन से प्रताप सिंह खाचरियावास, बानसूर से शकुंतला रावत, डीग-कुम्हेर से विश्वेंद्र सिंह सहित 16 मंत्रियों को टिकिट मिले है।
  • कांग्रेस की दोनों सूची में अभी तक 6 निर्दलीय विधायकों को मिला टिकट, निरंजन आर्य को भी टिकट दिया गया है।
  • वहीं, कांग्रेस ने अभी तक 5 मुस्लिम उम्मीदवार उतारे, जबकि बीजेपी ने अभी तक नहीं दिया एक भी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया है।
  • कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 3 पायलट समर्थकों को टिकट, दौसा से मुरारीलाल मीणा को मिला टिकट, नीमकाथाना से सुरेश मोदी को मिला टिकट, झुंझुनूं से बृजेन्द्र ओला को टिकट मिला है।
  • कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में ये नाम चौंकाने वाले- रामेश्वर डूडी की पत्नी सुशीला डूडी को नोखा से टिकट, रामगढ़ से विधायक सफिया की जगह पति जुबेर खान को टिकट, सूरतगढ से हनुमान मील की जगह गहलोत के करीबी डूंगरराम गेदर को टिकट दिया है।

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 5 निर्दलीय विधायकों को टिकट

  1. संयम लोढ़ा - सिरोही
  2. ओपी हुड़ला - महुवा
  3. बाबूलाल नागर - दूदू
  4. लक्ष्मण मीणा - बस्सी
  5. खुशवीर जोजावर - ममारवाड़ जंक्शन

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में मंत्रियों को टिकट

  • गोविंद राम मेघवाल
  • बुलाकी दास कल्ला
  • बृजेंद्र ओला
  • राजेंद्र सिंह यादव
  • प्रताप सिंह खाचरियावास
  • शकुंतला रावत
  • विश्वेंद्र सिंह
  • भजन लाल जाटव
  • मुरारी लाल मीणा
  • परसादी लाल मीणा
  • सुखराम बिश्नोई
  • अर्जुन बामनिया
  • उदय लाल आंजना
  • रामलाल जाट
  • प्रमोद जैन भाया

.