For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

सड़क हादसे में बाल-बाल बचीं 'Ponniyin Selvan 2' सिंगर, बोलीं-'10 सेकंड में पूरी जिंदगी मेरे सामने आ गई'

ऐश्वर्या राय की फिल्म Ponniyin Selvan 2 की सिंगर Rakshita Suresh हादसे का शिकार हो गईं जिसमें वो बाल बाल बची हैं।
04:04 PM May 07, 2023 IST | BHUP SINGH
सड़क हादसे में बाल बाल बचीं  ponniyin selvan 2  सिंगर  बोलीं  10 सेकंड में पूरी जिंदगी मेरे सामने आ गई

नई दिल्ली। साउथ की पॉपुलर सिंगर रक्षिता सुरेश (Rakshita Suresh) की एक दर्दनाक सड़क हादसे में जान जाते-जाते बच गई। दरअसल, रविवार सुबह रक्षिता की कार मलेशिया में हवाई अड्डे के रास्ते में एक डिवाइडर से टकरा गई। उन्होंने खुद इस हादसे का दर्द बयां किया। सिंगर ने बताया कि अभी वह इस सदमे से बाहर नहीं निकल पाई हैं। उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी भंयकर थी कि कुछ ही सेकंड में उनकी आंखों के सामने उनका पूरा जीवन आ गया।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:-‘द केरला स्टोरी’ ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस मचाया धमाल, कर डाली इतने करोड़ की कमाई

हादसे के बाद रक्षिता ने लिखा लंबा नोट

रक्षिता सुरेश ने सड़क हादसे के बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट शेयर करते हुए लिखा, ‘आज एक बड़ी दुर्घटना हुई जिस कार में मैं सवार थी, वो एक डिवाइडर से टकरा गई और सड़क के किनारे टूट गई, जब मैं आज सुबह मलेशिया में हवाई अड्डे पर वापस जा रही थी। उस 10 सेकेंड में पूरी जिंदगी मेरे सामने आ गई।’ रक्षिता ने आगे बताया कि उसके साथ कार में मौजूद ड्राइवर को मामूली चोट आई है। इस नोट में उन्होंने लिखा, ‘एयरबैग के लिए धन्यवाद वरना चीजें और खराब होतीं। जो कुछ भी हुआ उससे अभी भी कांप रही हूं, लेकिन मुझे बहुत खुशी है कि सभी को केवल मामूली बाहरी चोटों आई हैं।’

यह खबर भी पढ़ें:-धर्मेंद्र के पोते करण इस दिन रचाएंगे शादी, जानिए कौन हैं और क्या करती हैं सनी देओल की होने वाली बहूरानी

बता दें कि रक्षिता सुरेश साउथ सिनेमा की जानी-मानी सिंगर हैं। उन्होंने ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन 2’ में सॉन्ग किरूनागे (Kirunage) गाया था। वो तेलुगू भाषा में भी गाना गा चुकी हैं। इसके अलावा तो तमिल और हिंदी गानों में भी अपनी आवाज दे चुकी हैं। वो कई सिगिंग रिएलिटी शोज का हिस्सा भी रह चुकी हैं। रक्षिता ने कृति सेनन की फिल्म मिमी के सॉन्ग याने याने भी गाया है।

.