For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

अनिता हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी की पत्नी को किया गिरफ्तार,मीट काटने वाले चाकू से महिला के किए थे टुकडे टुकडे

08:01 PM Nov 02, 2024 IST | Anand Kumar
अनिता हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी की पत्नी को किया गिरफ्तार मीट काटने वाले चाकू से महिला के किए थे टुकडे टुकडे

Crime News: बहुचर्चित अनिता हत्याकांड से जुडे मामले में आरोपी गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए है. आबिदा प्रवीण से अभियुक्त के रूप में सामने आई है. अनिता चौधरी की हत्या के मामले में अब तक पूछताछ की जा रही थी. पूछताछ के बाद अधिकृत रूप से अब आबिदा की गिरफ्तारी की गई है. अदालत में पेश किए जाने के साथ ही अब रिमांड पर लिया जा सकता है. रिमांड पर सख्ती किए जाने से मामले पर से कई और राज उजागर हो सकते है. डीसीपी पश्चिम राजर्षि राज वर्मा इस पूरे मामले की पडताल कर रहे है. पुलिस कमिश्नर राजेन्द्र सिंह लगातार मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हे. मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की भी सरगर्मी से तलाश चल रही है. किसी भी वक्त गुलामुद्दीन के गिरफ्तारी के समाचार सामने आ रहे है.

Advertisement

बदबू नही आए इसलिए गड्डे में छिड़का इत्र भी

जोधपुर में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला की हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े करने के मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है. फरार आरोपी ने पत्नी के साथ मिलकर प्री-प्लान तरीके से वारदात को अंजाम दिया था.साजिश के तहत महिला को अपने घर बुलाया. इसके बाद बेहोशी की दवा मिलाकर शर्बत पिलाया. बेहोश होने के बाद हत्या की और मीट काटने वाले चाकू से शव के टुकड़े-टुकड़े कर बोरे में भर दिए. इसके बाद अपने घर के बाहर खोदे गए करीब 10 फीट गहरे गड्ढे में बोरों को दबा दिया. बदबू नहीं आए इसके लिए गड्ढे में इत्र भी छिड़का.

पत्नी के निशानदेही पर बरामद किया था शव

डीसीपी पश्चिम राजर्षि राज वर्मा की माने तो सरदारपुरा सी रोड की रहने महिला अनीता चौधरी की 26 अक्टूबर को हत्या की गई थी. मामले में आरोपी दुकानदार गुलामुद्दीन फारूकी फरार है. उसकी तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है. वहीं गुलामुद्दीन की पत्नी आबीदा भी हत्या करने में शामिल थी. उसे पकड़ लिया है और उसकी निशानदेही पर शव बरामद किया गया.

इस तरह पहले से रची थी हत्या की पूरी साजिश

आपको बता दे कि इस हत्या प्रकरण के तहत अनीता चौधरी ने 26 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे आखिरी बार पति मनमोहन चौधरी से बात की थी. इसके बाद कुछ पता नहीं लगा. उनके पति ने एक दिन बाद 27 अक्टूबर को गुमशुदगी दर्ज करवाई थी. सीसीटीवी कैमरों और टैक्सी ड्राइवर की मदद से पुलिस महिला के पार्लर के सामने दुकान चलाने वाले गुलामुद्दीन के गंगाना स्थित घर तक पहुंची थी. पुलिस को घर से गुलामुद्दीन नहीं मिला. तब उसकी पत्नी आबीदा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी. उसके बाद कही जाकर यह पूरी घटना का पता लगा कि किस तरह से उसकी हत्या की गई और बाद में शव अपने घर के बाहर ही गड्ढे में दबाया था.

आरोपी पर था 12 लाख का कर्जा इसलिए की हत्या

पुलिस की माने तो आरोपी जुआ का आदी था और 12 लाख रुपए कर्जा हो रखा था. महिला से आरोपी का 25 साल से व्यवहार था. सरदारपुरा सी रोड पर दोनों की आमने-सामने दुकान थी. महिला लाखों रुपए के गहने पहनकर रहती थी. ऐसे में गुलामुद्दीन ने गहने लूटकर कर्जा उतारने का प्लान बनाया. अनिता अपनी दुकान से करीब आरोपी दुकानदार के गंगाना स्थित घर गई. इसके बाद आरोपी और उसकी पत्नी ने बेहोशी की दवा मिलाकर शर्बत पिलाया. बेहोश होने के बाद हत्या की और उसकी ज्वेलरी उतारकर शरीर के मीट काटने वाले चाकू से टुकड़े-टुकड़े कर बोरों में भर दिया. शव को घर के बाहर ही गड्ढे में गाड़ दिया. इस पूरे मामले में अब पुलिस मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की तलाश में जुटी है.

.