राज्यसभा में विपक्ष पर भड़के पीएम मोदी, बोले- जितना ज्यादा कीचड़ उछालोगे कमल उतना ही खिलेगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा की। उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण का धन्यवाद करते हुए विपक्ष पर जमकर कटाक्ष किए। वहीं सदन में पीएम मोदी के भाषण के बीच हंगामा हो गया। पीएम मोदी के संबोधन के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। विपक्षी सांसदों ने वेल में पहुंचकर नारेबाजी भी की। लेकिन विपक्ष की नारेबाजी के बीच भी पीएम मोदी का संबोधन जारी रहा। उन्होंने कहा कि मैं खड़गे जी की पीड़ा समझता हूं। कांग्रेस का चिल्लाना बहुत स्वभाविक है। पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता कांग्रेस का खाता बंद कर रही है और आप कांग्रेस वाले यहां रो रहे हो।
विपक्ष पर बरसे प्रधानमंत्री मोदी
पीएम मोदी ने आज सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा की। वहीं अपने भाषण के दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘कीचड़ उसके पास था, मेरे पास गुलाल, जो भी जिसके पास था उसने दिया उछाल’। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने कहा कि जितना ज्यादा कीचड़ उछालोगे कमल उतना ही खिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि कमल खिलाने में विपक्ष का भी योगदान है।
कांग्रेस ने केवल गड्डे खोदे
विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने 60 साल में गड्ढे ही गड्ढे खोदे हैं। लेकिन हम समाधान के साथ आगे बढ़ने वाले हैं। हम चुनौतियों से डरने वाले नहीं हैं। हमारे काम से हमारी पहचान बनी, हम पूर्ण समाधान में विश्वास रखते हैं। पीएम ने कहा कि ‘कांग्रेस ने कभी समस्या हल नहीं की। उन्होंने केवल यह किया कि समस्या कैसे टाली जाए। जनता ने उनका ये कल्चर देखा है।
11 करोड़ घरों को मिला जल
पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनवाई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 11 करोड़ घरों को नल से जल मिल रहा है। गांव-कस्बों में 32 करोड़ बैंक खाते खोले गए। वहीं पिछले 9 साल में 48 करोड़ जन धन खाते खुले हैं। साथ ही यह भी कहा कि केंद्र का प्रयास है कि देश के एक-एक गांव तक प्रगति पहुंचें। कर्नाटक में 1 करोड़ 70 लाख जन धन खाते खुले हैं।