पीएम मोदी जल्द कर सकते हैं अपनी टीम का पुनर्गठन, अब राजस्थान से मंत्रिमंडल में कौन, किसकी होगी छुट्टी?
नई दिल्ली। राज्यपालों की नियुक्ति के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब अपनी टीम में बड़ा बदलाव कर सकते हैं। इस फेरबदल की अटकलें लंबे समय से चल भी रही हैं। पहले संभावना बजट सत्र से पहले की जताई जा रही थी। अब ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि मोदी इस महीने में कभी भी फेरबदल कर सकते हैं। लोकसभा चुनाव से पहले यह अंतिम फेरबदल होगा। ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि कुछ बड़े मंत्रियों को हटाया जा सकता है। यह फेरबदल चुनाव वाले राज्य राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक जैसे बड़े राज्यों को ध्यान में रख कर किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने दूसरे कार्यकाल के पहले फेरबदल जुलाई 2021 में कई दिग्गज मंत्रियों की छुट्टी कर 43 नए चेहरों को जगह दी थी। पीएम मोदी मंत्रियों के कामकाज की वे समीक्षा कर चुके हैं। वे चारों राज्यों को लेकर खासे गंभीर हैं, क्योंकि इन राज्यों के चुनाव के बाद अगले साल लोकसभा के चुनाव होने हैं। चार में से राजस्थान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है, जबकि कर्नाटक और मध्यप्रदेश में बीजेपी का शासन है।
अभी केंद्र में राजस्थान का दबदबा
राजस्थान का केंद्र में इस समय अच्छा खासा दबदबा है। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, जलसंसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, दो राज्य मंत्री अर्जुन सिंह मेघवाल और कैलाश चौधरी हैं। राजस्थान से भूपेंद्र सिंह यादव भी थे, लेकिन अब वे हरियाणा में सक्रिय हैं। मंत्री पद की रेस में जिनकी चर्चा है किरोड़ी लाल मीणा, दिया कुमारी, पीपी चौधरी, अर्जुन लाल मीणा, सीपी जोशी, राहुल कांसवा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ आदि हैं।
राजस्थान को लेकर चिंता
मोदी की असल चिंता राजस्थान को लेकर है, क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की योजनाओं ने कहीं न कहीं बीजेपी को चिंता में डाला हुआ है। दूसरा, यहां पार्टी की राज्य इकाई में घमासान मचा हुआ है। पार्टी की रणनीति है कि मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा जाए, जबकि दो बार राज्य की मुख्यमंत्री रह चुकीं वसुंधरा राजे के समर्थक चाहते हैं उनकी नेता को चुनाव से पहले सीएम प्रोजेक्ट किया जाए।
पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया को रविवार को असम का राज्यपाल बनाए जाने के बाद विधायक दल के नेता पद को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया। इससे ही जुड़ा मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, क्योंकि मौजूदा मंत्रियों में से किन मंत्रियों को हटाया जाता है किन को जगह दी जाती है। उससे भी काफी कुछ संकेत मिलेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ही राजस्थान को लेकर अंतिम फैसला करेंगे।