होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक से पहले PM मोदी ने निकाला मेगा रोड शो, देखें वीडियो

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया है। इस बैठक से पहले पीएम मोदी ने मेगा रोड शो किया।
07:27 PM Jan 16, 2023 IST | ISHIKA JAIN

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। जिसके लिए पार्टी ने दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया है। आज इस बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में मेगा रोड शो किया। यह रोड शो दिल्ली में पटेल चौक से एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर तक एक किलोमीटर का निकाला गया। इस दौरान लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। सड़कों के दोनों ओर बीजेपी कार्यकर्ताओं आम जनता की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

बैठक में तय होगा चुनावी एजेंडा

पीएम मोदी इस रोड शो के बाद एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। जहां उन्होंने बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शिरकत की। बता दें कि इस बैठक में लोकसभा और विधानसभा का एजेंडा तय किया जाना है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भाग ले रहे हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ जीत हासिल करने के बाद पार्टी की यह पहली बड़ी बैठक है। इस बैठक में देश के मौजूदा मुद्दों और पार्टी के भीतर संगठनात्मक मुद्दों पर भी ध्यान दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल के विस्तार का समर्थन करने की संभावना है।

ये खबर भी पढ़े:- Joshimath Sinking: SC ने जोशीमठ आपदा पर सुनवाई से किया इंकार, कही ये बात…

संबित पात्रा ने कही ये बात

गौरतलब है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर जेपी नड्डा का तीन साल का कार्यकाल इसी महीने खत्म हो रहा है। ऐसे में 2024 के लोकसभा चुनाव खत्म होने तक उनके पार्टी का नेतृत्व करने की संभावना भी जताई जा रही है। वहीं बीजेपी नेता संबित पात्रा ने बताया कि जेपी नड्डा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कार्यकारिणी से पहले पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों, राज्य इकाई के अध्यक्षों और विभिन्न संगठन सचिवों की बैठक हुई है। उन्होंने कहा कि यहां पेश किए जाने वाले सभी प्रस्तावों पर चर्चा की गई।

Next Article