होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी BJP, PM Modi ने राज्य को दी 10,800 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक के दौरे पर है। जहां उन्होंने यादगीर जिले के कोडेकल में विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
01:50 PM Jan 19, 2023 IST | ISHIKA JAIN

यादगिर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक के दौरे पर है। जहां उन्होंने यादगीर जिले के कोडेकल में सिंचाई, पेयजल और राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना से संबंधित विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। साथ ही कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया।

बता दें कि कर्नाटक में पीएम मोदी का इस महीने में यह दूसरा दौरा है। इससे पहले वे राष्ट्रीय युवा महोत्सव के उद्घाटन के लिए हुब्बल्लि आए थे और इस दौरान उन्होंने रोड शो भी किया था। कर्नाटक में मई महीने में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में बीजेपी यहां विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है और पार्टी ने कुल 224 में से कम से कम 150 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है। ऐसे में प्रधानमंत्री का यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

पेयजल आपूर्ति योजना से 2.3 लाख घरों को मिलेगा पानी

पीएम मोदी ने आज जल जीवन मिशन के अंतर्गत यादगिर बहु-ग्राम पेयजल आपूर्ति योजना की आधारशिला रखी। इस योजना के तहत 117 एमएलडी का जल शोधन संयंत्र बनाया जाएगा। तकरीबन 2,050 करोड़ रूपए लागत वाली इस परियोजना से यादगिर जिले की 700 से अधिक ग्रामीण बस्तियों और तीन कस्बों के लगभग 2.3 लाख घरों को पीने का पानी उपलब्ध होगा।

ये खबर भी पढ़े:- घर छोड़कर गई पत्नी तो पति ने लगाई फांसी, एक महीने तक फंदे पर लटका रहा शव, बन चुका था कंकाल

पीएम मोदी ने इन परियोजनाओं की रखी आधारशिला

वहीं इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने नारायणपुर लेफ्ट बैंक नहर-विस्तार नवीनीकरण और आधुनिकीकरण परियोजना (एनएलबीसी – ईआरएम) का भी उद्घाटन किया। दस हजार क्यूसेक की नहर वहन क्षमता वाली इस परियोजना से 4.5 लाख हेक्टेयर कमांड क्षेत्र की सिंचाई आसानी से की जा सकती है। इस परियोजना से कलबुर्गी, यादगिर और विजयपुर जिलों के 560 गांवों के तीन लाख से अधिक किसान लाभान्वित होंगे। परियोजना की कुल लागत लगभग 4,700 करोड़ रुपये है। पीएम मोदी ने इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग-150सी के 65.5 किलोमीटर खंड की आधारशिला भी रखी। छह लेन की यह ग्रीनफील्ड सड़क परियोजना सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे का हिस्सा है। इसे बनाने में करीब 2,000 करोड़ रुपये की लागत आ रही है।

Next Article