Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की ठंड से कांपे लोग, 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़केगा तापमान
Weather Update: राजस्थान की हवाओं ने एक बार फिर अपना रुख बदल लिया है. प्रदेश के लगभग सभी जिलों में एक बार फिर से पारा गिरना शुरू हो गया है. ऐसे में सर्दी का प्रकोप बढ़ रहा है. हालांकि, पिछले कुछ दिनों से मौसम सामान्य ही बना हुआ था. किसी भी जिले के तापमान में ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिल रहा था. न्यूनतम पारा 8 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ था.
पश्चिमी विक्षोभ के असर से लुढ़का तापमान
अगर बीते 24 घंटे के तापमान की बात करें तो आगामी एक सप्ताह तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहा, हालांकि 7-8 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के पश्चिमी व उत्तरी इलाकों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. राज्य में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 30.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान सीकर में 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बीते दिन मौसम का तापमान
इसके अलावा अन्य जिलों की बात करें तो गुरुवार रात को न्यूनतम तापमान अलवर में 09.8 डिग्री, चूरू में 6.5 डिग्री, संगरिया में 7.4 डिग्री, पिलानी में 8.3 डिग्री, माउंट आबू में 6.4 डिग्री, भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ में 10-10 डिग्री, डबोक में 10.5 डिग्री, अंता में 10.4 डिग्री व डबोक (उदयपुर) में 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कोहरे की बढ़नी लगी संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार, बीकानेर संभाग में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा रहने की संभावना है. इसके अलावा, हवाओं में नमी बढ़ने से सुबह-शाम गुलाबी ठंड का एहसास और भी बढ़ सकता है. तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे सर्दियों का अहसास और भी मजबूत होगा. यह बदलाव आगे भी जारी रहने की उम्मीद है, जिससे बीकानेर संभाग के लोगों को ठंड का अनुभव होगा.
इस बार पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
मौसम विभाग के अनुसार इस बार सर्दियों भी परेशान करने वाली है. विभाग के अनुसार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने वाली है. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी. वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. इसका असर अभी से दिखाना शुरू हो चुका है. इस बार अक्टूबर के मध्य में ही राजस्थान का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है.