होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

यात्रीगण कृपया ध्यान दें…15 अक्टूबर से बदलेगा बाड़मेर-जोधपुर ट्रेन का समय, सुबह 10 बजे होगी रवानगी

07:55 AM Oct 14, 2024 IST | Ravi kumar

Railways News: बाड़मेर-जोधपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के चलते दोपहर 12 बजे बाड़मेर से रवाना होने वाली ट्रेन का समय अब सुबह 10 बजे कर दिया है। नया टाइम टेबल 15 अक्टूबर से लागू होगा।

रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 14896 बाड़मेर-जोधपुर ट्रेन प्रतिदिन संचालित होती है। समय में बदलाव के चलते मार्ग के सभी स्टेशनों के ठहराव में भी बदलाव हो रहा है। संशोधित टाइम टेबल के अनुसार ट्रेन बाड़मेर से प्रतिदिन सुबह 10 बजे प्रस्थान कर उत्तरलाई 10.10 बजे, कवास 10.23 बजे, बनिया सांडा धोरा 10.35 बजे, बायतु 10.46 बजे, भीमरलाई 11 बजे व गोल 11.12 बजे पहुंचेगी।

इसी तरह तिलवाड़ा स्टेशन सुबह 11.24 बजे, खेड़ टेम्पल 11.32 बजे, बालोतरा 11.40 बजे, जानियाना 11.59 बजे, पारलू 12.09 बजे और समदड़ी स्टेशन पर दोपहर 12.20 बजे पहुंचेगी। अजीत दोपहर 12.35 बजे, महेश नगर हाल्ट 12.43 बजे, धुंधाड़ा 12.53 बजे, दूदिया 01.05 बजे, सतलाना 01.13 बजे और लूनी जंक्शन स्टेशन पर दोपहर 1.50 बजे पहुंचेगी। हनवंत स्टेशन पर दोपहर 2.03 बजे, सालावास 2.12 बजे, बासनी 2.20 बजे, भगत की कोठी 2.30 बजे और दोपहर 3.15 बने जोधपुर पहुंचेगी।

बाड़मेर-जोधपुर ट्रेन के समय में बदलाव से यात्रियों का अन्य ट्रेनों से आवागमन में आसानी होगी। जोधपुर से चलने वाली कई ट्रेनों का यात्रियों का कनेक्टिविटी को लेकर फायदा होगा।

Next Article