एयर इंडिया की फ्लाइट के खाने में यात्री को मिले पत्थर के टुकड़े, कंपनी ने दिया ये जवाब
नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से एयर इंडिया कंपनी चर्चा का विषय बनी हुई है। एयर इंडिया को लेकर अभी तक कई विवाद सामने आ चुके हैं। वहीं अब एक बार फिर से यह कंपनी सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल एयर इंडिया की एक फ्लाइट में परोसे गए खाने में कंकड़ मिलने का मामला सामने आया है। एक महिला यात्री ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है। साथ ही दावा किया है कि फ्लाइट में परोसे गए खाने में उसे पत्थर का टुकड़ा मिला है।
महिला ने फोटो शेयर कर किया ट्वीट
महिला ने ट्वीट कर लिखा कि ‘एयर इंडिया आपको पत्थर मुक्त भोजन सुनिश्चित करने के लिए आपको संसाधनों और धन की आवश्यकता नहीं है। आज की उड़ान AI 215 में परोसे गए मेरे भोजन में मुझे यही मिला। क्रू मेंबर सुश्री जादोन को सूचित किया गया। इस तरह की लापरवाही अस्वीकार्य है।’ इस कैप्शन के साथ ही महिला यात्री ने कंकड़ की फोटो भी शेयर की है।
एयर इंडिया ने ट्वीट पर दिया ये रिप्लाई
वहीं महिला के ट्वीट पर एयर इंडिया ने जवाब भी दिया है। एयर इंडिया ने अपनी ओर से किए गए ट्वीट में लिखा कि ‘डिअर मैम, यह चिंताजनक है और हम इसे तुरंत अपनी कैटरिंग टीम के साथ उठा रहे हैं। कृपया इस मामले को देखने के लिए हमें कुछ समय दें। इसे हमारे संज्ञान में लाने के लिए हम आपकी सराहना करते हैं।’