For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

29 जनवरी को राजस्थान के सभी गांव में 'बंद' का एलान, किसान आंदोलन की आग अब प्रदेश में

01:11 PM Jan 09, 2025 IST | Kunal Bhatnagar
29 जनवरी को राजस्थान के सभी गांव में  बंद  का एलान  किसान आंदोलन की आग अब प्रदेश में

Rajasthan Band: बीते कुछ सालों से देशभर में किसान आंदोलन काफी सक्रिय दिख रहा है. पहले तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर एक साल किसान डेट रहे, जिसके बाद केंद्र सरकार को तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना पड़ा. यह आंदोलन किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर किया गया था, जिनमें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी कानून बनाने, किसानों और मजदूरों की कर्जमाफी के लिए योजना लागू करने, और देशभर में भूमि अधिग्रहण कानून 2013 को एक बार फिर से लागू करने जैसी मांगें शामिल थी।

Advertisement

किसानों ने किया था दिल्ली में जाने का प्रयास

पिछले साल भी विभिन्न मांगों को लेकर पंजाब के किसान हरियाणा के रास्ते दिल्ली की सीमा में दाखिल होने का प्रयास किया, लेकिन सख्ती के चलते वह दिल्ली में दाखिल नहीं हो सके. राजस्थान में गांव बंद का पहला प्रयोग 29 जनवरी को होने जा रहा है, जो न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गारंटी कानून बनाने की मांग को लेकर है.

आंदोलन राजस्थान के लिए पहला प्रयोग

किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने बताया कि यह आंदोलन राजस्थान के लिए पहला प्रयोग है और यह ब्रह्मास्त्र कभी विफल नहीं हो सकता है. इसके लिए हर घर से संकल्प भराने का काम शुरू किया गया है. इस दौरान कोई भी गांव से बाहर नहीं जाएगा.

45537 गांव में गांव बंद आंदोलन लागू

राजस्थान के सभी 45537 गांव में गांव बंद आंदोलन लागू किया जाएगा. इस दौरान गांव का माल गांव में ही रहेगा और कोई भी व्यक्ति इसे अन्य जगहों पर नहीं ले जाएगा या विक्रय नहीं करेगा. अगर किसी को खरीदना है तो वह गांव में आकर खरीद सकता है. इस कॉन्सेप्ट को "कमाई के साथ लड़ाई" नाम दिया गया है. गांव में वाहन चलेंगे और दुकानें खुली रहेंगी, लेकिन गांव के लोग इनका उपयोग नहीं करेंगे. लोगों को जोड़कर इस आंदोलन को सफल बनाया जाएगा.

.