For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

आंदोलन कर रहे सैनी समाज के प्रतिनिधिमंडल से OBC आयोग की सफल रही वार्ता, जल्द खत्म हो सकता है प्रदर्शन 

05:29 PM May 01, 2023 IST | Jyoti sharma
आंदोलन कर रहे सैनी समाज के प्रतिनिधिमंडल से obc आयोग की सफल रही वार्ता  जल्द खत्म हो सकता है प्रदर्शन 

भरतपुर। आरक्षण के लिए सैनी समाज का आंदोलन जल्द ही खत्म हो सकता है। समाज के प्रतिनिधि मंडल ने आज ओबीसी आयोग से बात की है। जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। अब जल्द ही आंदोलन को खत्म करने की घोषणा की जा सकती है।

Advertisement

आयोग के अध्यक्ष जस्टिस भंवरू खान से बातचीत

पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जस्टिस भंवरू खान से संघर्ष समिति के संयोजक मुरारी लाल सैनी के नेतृत्व में आरक्षण संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने बातचीत की। सकारात्मक बातचीत होने के बाद अब आगे की रूपरेखा आंदोलन स्थल पर सभी प्रदर्शनकारियों की राय के ली जाएगी। पिछड़ा वर्ग आयोग के साथ हुई बैठक के बाद मुरारी लाल सैनी ने मीडिया से बातचीत की।

जिला कलेक्टर को जातियों के सर्वे को लेकर लिखेंगे पत्र

जिसमें उन्होंने कहा कि आयोग ने हमें आश्वस्त किया है कि अगले 10 दिन में सभी जिलों की इस मामले में रिपोर्ट मंगवाई जाएगी और सरकार को भेजी जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले दिनों जातियों के सर्वे के लिए पिछड़ा वर्ग आयोग को पत्र लिखा था जिसके बाद आज आयोग के अध्यक्ष से आज हमारी मुलाकात हुई है। अब सभी जिला कलेक्टर को आयोग चिट्ठी लिखेगा। जिसके बाद वहां से रिपोर्ट आएगी और आगे का काम शुरू होगा। इसमें करीब 10 से 15 दिन लग सकते हैं। साथ ही यह प्रावधान भी किया गया है कि आपत्ति दर्ज कराने के बाद 10 दिन तक रिपोर्ट मंगवा ली जाएगी। यह पूरी रिपोर्ट तैयार होकर सरकार को देने में 1 महीने का समय लगेगा।

जल्द खत्म होगा धरना

आंदोलन खत्म करने को लेकर मुरारी लाल सैनी ने कहा कि हमारा समाज भी नहीं चाहता है कि हमें आंदोलन करें और हाईवे पर जाम लगाएं।  लेकिन हमारी मांगे जब नहीं सुनी जा रही थी इसलिए मजबूरन हमें यह काम करना पड़ा। हमारा एक साथी शहीद भी हुआ है, एक ने आत्महत्या करने की कोशिश भी की है। इसलिए लोगों में नाराजगी बढ़ी है। लेकिन जब आयोग के साथ बातचीत हो गई है और सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं तो हम इस आंदोलन को खत्म करना चाहेंगे। लेकिन हम इस बात को आंदोलन स्थल पर लेकर जाना चाहते हैं। वहां पर आंदोलनकारियों की बातचीत के बाद ही उनकी राय ली जाएगी और उस राय से ही हम आगे की रूपरेखा तैयार करेंगे कि आंदोलन को आगे बढ़ाना है या नहीं और खत्म करना है तो उसकी रूपरेखा तैयार की जाएगी।

.