होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Rajasthan News: प्रदेश में होंगे अब बड़े बदलाव, भजनलाल सरकार ने लॉन्च की 9 नई नीतियां

08:58 PM Dec 05, 2024 IST | Dipendra Kumawat

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को नौ नई नीतियों को लॉन्च किया है. ये नीतियां राज्य में निवेश को बढ़ावा देने और अर्थव्यवस्था को दोगुना करने के लक्ष्य से लाई गई हैं. इन नीतियों में MSME, निर्यात, पर्यटन, ऊर्जा, खनिज और अन्य क्षेत्र शामिल हैं. नई नीतियों की लॉन्चिंग मुख्यमंत्री कार्यालय में होनी हैं. इन सभी नौ नीतियाें की लॉन्चिंग आगामी 'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट' से ठीक पहले की जा रही है. यह कार्यक्रम प्रदेश सरकार के एक साल पूरे होने के समय होने जा रहा है. एक साल पूरा होने के कार्यक्रमों की कड़ी में ही 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जयपुर एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंच रहे हैं.

एक जिला-एक उत्पाद नीति

राज्य के जिलों के विशिष्ट उत्पादों और शिल्पों को बढ़ावा देने के लिए ओडीओपी नीति लाई गई है, जिससे कारीगरों, शिल्पकारों, कृषकों और उत्पाद निर्माताओं की आय में बढ़ोतरी होगी. इस नीति की मदद से ओडीओपी उत्पादों के लिए एकीकृत बुनियादी ढांचे का विकास किया जाएगा और इन्हें विभिन्न प्रकार की वित्तीय सहायता भी मिलेगी.

नई पर्यटन इकाई नीति

प्रदेश की अर्थव्यवस्था में पर्यटन उद्योग का अहम योगदान है. प्रदेश में टूरिज्म को नई दिशा देने के लिए राजस्थान पर्यटन इकाई नीति-2024 लाई गई है. इस नीति के माध्यम से पर्यटन से जुड़े निवेशकों और उद्यमियों को आकर्षित करते हुए निजी क्षेत्र में पर्यटन इकाइयों की स्थापना को बढ़ावा दिया गया है.

भजनलाल सरकार ने लॉन्च की नौ नई नीतियां

एमएसएमई नीति -2024, निर्यात संवर्द्धन नीति-2024, एक जिला-एक उत्पाद (ODOP) नीति, पर्यटन इकाई नीति-2024, एकीकृत स्वच्छ ऊर्जा नीति 2024, खनिज नीति-2024एम-सेण्ड नीति -2024, क्लस्टर विकास योजना, AVGC & XR नीति-2024

Next Article