For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

खरगे को पीएम फेस बनाने के प्रस्ताव पर बोले नीतीश, मैं न नाराज हूं और ना मायूस: नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को उन अटकलों को खारिज कर दिया कि पिछले हफ्ते दिल्ली में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनाने का सुझाव और उन्हें गठबंधन का संयोजक नहीं बनाए जाने के कारण उन्हें मायूसी हुई और वे इसको लेकर उन्हें नाराजगी है। उन्होंने कहा, मुझे कोई मायूसी नहीं हुई, कोई नाराजगी नहीं हुई।
09:38 AM Dec 26, 2023 IST | BHUP SINGH
खरगे को पीएम फेस बनाने के प्रस्ताव पर बोले नीतीश  मैं न नाराज हूं और ना मायूस  नीतीश

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को उन अटकलों को खारिज कर दिया कि पिछले हफ्ते दिल्ली में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनाने का सुझाव और उन्हें गठबंधन का संयोजक नहीं बनाए जाने के कारण उन्हें मायूसी हुई और वे इसको लेकर उन्हें नाराजगी है। उन्होंने कहा, मुझे कोई मायूसी नहीं हुई, कोई नाराजगी नहीं हुई।

Advertisement

दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर सोमवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान नीतीश ने दिल्ली और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों क्रमश: अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी द्वारा खरगे के नाम प्रस्तावित किए जाने के बारे में कहा, बैठक में मुद्दा आया। मैने शुरू में ही स्पष्ट कर दिया था कि हमारी अपनी कोई इच्छा नहीं है। सब लोग साथ मिलकर चलें यही हम चाहते हैं। फिर एक और नाम प्रस्तावित किया गया, मैंने कहा कि यह ठीक है।

यह खबर भी पढ़ें:-हूती विद्रोहियों का आतंक, लाल सागर में एक और जहाज पर ड्रोन अटैक, 25 भारतीय सुरक्षित

नीतीश से जनवरी तक सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने के उनके कथित आग्रह के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, हां, मैंने कहा था कि सीट बंटवारे को जल्द से जल्द अंतिम रूप दिया जाना चाहिए। मैं पहले भी इसको लेकर अपने विचार व्यक्त कर चुका हूं। मुझे विश्वास है कि ऐसा सभी राज्यों में सही समय
पर कर लिया जाएगा।

वाजपेयी के प्रति अपार श्रद्धा

नीतीश ने दिवंगत वाजपेयी के प्रति अपने मन में अपार सम्मान की बात करते हुए कहा कि अटल जी की सरकार में हम तीन-तीन विभागों के मंत्री थे। वे मुझे बहुत मानते थे। मुझे बिहार का मुख्यमंत्री बनाने में अटल जी का बहुत बड़ा योगदान है।

यह खबर भी पढ़ें:-देश में फिर डराने लगा कोरोना, 24 घंटे में 656 नए मरीज आए सामने, जानें राजस्थान में क्या है कोविड का आंकड़ा

.