Diwali 2024: राजसमंद झील की नौ चौकी पाल 21 हजार दीपों से हुई रोशन, ऐतिहासिक पहल
Diwali 2024 Rajsamand: दीपावली के त्योहार पर यूं तो भारत में हर जगह अलग-अलग तरह से मनाया जाता है और अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजन किए जाते हैं. लेकिन इसी क्रम में राजस्थान में भी राजसमंद जिले में राजसमंद झील की नौ चौकी की पाल पर 21 हजार दीप प्रज्वलित कर गंगा आरती की तर्ज पर झील की महाआरती की गई.
गंगा आरती की तर्ज पर हुई महाआरती
गंगा आरती की तर्ज पर राजसमंद की झील की महाआरती की जाएगी. कलेक्टर ने अपील करते हुए कहा है कि सभी लोग इस दीपोत्सव में बढ़कर हिस्सा लिया. आपको जानकारी दे दें कि पिछले साल भी इस तरीके का भव्य दीपोत्सव का आयोजन भारत गुरुकुल सेवा संस्थान के द्वारा किया गया था.
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर राजसमंद विधायक दिप्ती माहेश्वरी, नगर परिषद सभापति अशोक टांक, जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा, एसपी मनीष त्रिपाठी, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि और हजारों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे .
बनारस से आये पंडित
शाम से ही झील के किनारे नौ चोकी पाल पर दीप जलाने का काम शुरू हो गया था. करीब 2 घंटे की मशक्क्त के बाद सभी दीप प्रज्वलित हुए और उसके बाद सभी अतिथि मंच पर पहुंचे. बनारस से आए 21 पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोचार के बीच विधि-विधान से झील की महाआरती की गई.