For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त नवनीत कुमार हुए APO, पाक विस्थापित हिंदुओं के घर तोड़ने को लेकर हुई कार्रवाई !

06:11 PM Apr 28, 2023 IST | Jyoti sharma
जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त नवनीत कुमार हुए apo  पाक विस्थापित हिंदुओं के घर तोड़ने को लेकर हुई कार्रवाई

जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण यानी जेडीए के आयुक्त नवनीत कुमार को सरकार ने एपीओ कर दिया है। एपीओ के दौरान नवनीत कुमार का मुख्यालय कार्मिक विभाग कार्यालय जयपुर में रहेगा। चर्चा है कि सरकार ने यह कदम जोधपुर में पाक विस्थापित हिंदुओं के घर तोड़े जाने को लेकर उठाया है। क्योंकि इस घटना के बाद से ही सरकार की हर तरफ आलोचना हो रही थी। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इसकी निंदा की थी। इसलिए सरकार ने जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त नवनीत कुमार को एपीओ कर दिया।

Advertisement

नवनीत कुमार के नेतृत्व में ही तोड़े गए थे घर

 हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की गई है लेकिन हालिया घटनाक्रमों पर अगर नजर डालें तो नवनीत कुमार के नेतृत्व में ही जोधपुर में राजीव गांधी कॉलोनी में पाक विस्थापित हिंदुओं के घरों को तोड़ने की कार्रवाई की गई थी। इस मामले में नवनीत कुमार का बयान भी आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि इन लोगों को पहले ही नोटिस जारी किए जा चुके थे लेकिन नोटिस मिलने के बावजूद भी इन्होंने घर खाली नहीं किए थे। यह जमीन सरकार की है इसलिए यह कार्रवाई करना जरूरी था। इसलिए ही पाक विस्थापित हिंदुओं के घर तोड़े गए।

खुले आसमान के नीचे अब काट रहे जिंदगी

जबकि हिंदू परिवारों का कहना है कि इन्होंने यह जमीन बकायदा पैसे देकर खरीदी है। जेडीए ने तब कार्रवाई क्यों नहीं की जब यहां पर मकान बनाए जा रहे थे। मकान बनने के बाद जब लोग यहां पर रहने लगे तब जेडीए ने यह कार्रवाई की है। तब से उन परिवारों का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। सामान खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है। परिवारों के छोटे-छोटे बच्चे धूप में गर्मी में परेशान हो रहे हैं। कई परिवारों ने तो यहां तक कह दिया कि पाकिस्तान में तो उन्हें कम से कम दफन होने की जगह मिल जाती लेकिन भारत में तो सिर के ऊपर से छत ही छिन गई।  अब ना छत है ना जमीन है। खुले आसमान के नीचे हम अपने बच्चों को रखे हुए हैं।

जोधपुर में इस कार्रवाई का भाजपा समेत कई शख्सियतों ने इसका आलोचना की भाजपा ने तो इस कार्रवाई को कांग्रेस सरकार की धर्म को लेकर राजनीति करार दिया था।

.