होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

वीरांगनाओं का धरना प्रदर्शन : राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने डीजीपी उमेश मिश्रा को लिखा पत्र

02:08 PM Mar 09, 2023 IST | Jyoti sharma

जयपुर। पुलवामा अटैक के शहीदों की वीरांगनाओं द्वारा बीते 10 दिन से मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है। वीरांगनाओं के साथ तथाकथित पुलिस की मारपीट के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। इसे लेकर आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने राजस्थान पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा को पत्र लिखा है।

रेखा शर्मा ने डीजीपी से इस मामले की जांच कराने और कथित तौर पर पुलिस द्वारा की गई मारपीट की भी जांच कराने की मांग की है, इसके अलावा उन्होंने इस पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है।

सचिन पायलट के आवास के बाहर धरना

बता दें कि भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ ये वीरांगनाऐं बीते 10 दिनों से धरना प्रदर्शन पर बैठी हैं। पिछले 2 दिनों से वह सचिन पायलट के आवास के बाहर धरने पर बैठी हैं और मांगों को पूरा करने के लिए आवाज उठा रही हैं।

वीरांगनाओं ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप

बीते दिनों वह किरोड़ी लाल मीणा के साथ इस मामले में ज्ञापन देने राजभवन गई थीं, इस दौरान वे मुख्यमंत्री से मिलने उनके आवास की तरफ बढ़ीं तो सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया लेकिन वीरांगनाओं ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है, इसे लेकर ही दिल्ली महिला राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने डीजीपी उमेश मिश्रा को पत्र लिखा है।

Next Article