For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

वोटर लिस्ट में नहीं है नाम? तो अभी भी है मौका...इस तारीख तक जुड़वा सकते है नाम, यहां करें अप्लाई

अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 04 अक्टूबर को हो चुका है, लेकिन फिर भी मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित रहे पात्र मतदाता अभी भी आगामी 27 अक्टूबर 2023 तक मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते है।
07:39 PM Oct 19, 2023 IST | Kunal Bhatnagar
वोटर लिस्ट में नहीं है नाम  तो अभी भी है मौका   इस तारीख तक जुड़वा सकते है नाम  यहां करें अप्लाई

Jaipur News: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय तैयारियों में जुटा हुआ है। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 04 अक्टूबर को हो चुका है, लेकिन फिर भी मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित रहे पात्र मतदाता अभी भी आगामी 27 अक्टूबर 2023 तक मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते है।

Advertisement

27 अक्टूबर तक कर सकते है अप्लाई

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि विधानसभा चुनावों में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं, मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित पात्र मतदाता 27 अक्टूबर तक भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ (मतदाता सेवा पोर्टल) पर जाकर फॉर्म 6 के तहत अपने आवेदन कर सकते हैं। 27 अक्टूबर के बाद नए आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

फॉर्म 6A के तहत करें आवेदन

उन्होंने बताया कि प्रवासी भारतीय फॉर्म 6A के तहत आवेदन कर मतदाता सूची में शामिल हो कर लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान दे सकते हैं। आगामी 7 दिनों में मतदाता पहचान पत्र बनकर तैयार हो जाएगा। वहीं, मतदाता आयोग की ही वेबसाइट से ई-ईपिक डाउनलोड कर सकते हैं।

.