For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Mundawar Vidhan Sabha: BJP हैट्रिक की तरफ, दोनों पार्टियों को तीसरे मोर्चे से क्यों है खतरा, क्या कहते है समीकरण?

अलवर जिले में कुल 11 विधानसभा सीटें है। इनमें से एक मुंडावर विधानसभा सीट है। इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 214242 मतदाता हैं। इस सीट से विधानसभा चुनाव 2018 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मंजीत चौधरी ने जीत दर्ज की थी।
08:41 PM Oct 12, 2023 IST | Kunal Bhatnagar
mundawar vidhan sabha  bjp हैट्रिक की तरफ  दोनों पार्टियों को तीसरे मोर्चे से क्यों है खतरा  क्या कहते है समीकरण

Rajasthan Assembly Election 2023: अलवर जिले में कुल 11 विधानसभा सीटें है। इनमें से एक मुंडावर विधानसभा सीट है। इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 214242 मतदाता हैं। इस सीट से विधानसभा चुनाव 2018 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मंजीत चौधरी ने जीत दर्ज की थी। आइए जानते है इस सीट के इतिहास और समीकरण के बारें में…

Advertisement

2018 के चुनाव में बीजेपी की जीत

इस सीट से विधानसभा चुनाव 2018 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मनजीत चौधरी ने 73191 वोट प्राप्त किए। मनजीत चौधरी के प्रतिद्वंदी बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ललित यादव को 55589 वोट मिले थे वहीं लोकतांत्रिक जनता दल के प्रत्याशी भरत यादव को 21852 वोट प्राप्त हुए। ‌

2013 चुनाव का रिजल्ट

धर्मपाल चौधरी (बीजेपी)- 81,798 (55%)

मेजर ओपी यादव (कांग्रेस)- 52,381 (35%)

2008 चुनाव का रिजल्ट

मेजर ओपी यादव (कांग्रेस)- 57,190 (46%)

धर्मपाल चौधरी (बीजेपी)- 53,964 (43%)

विधानसभा के जनसंख्या

इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 214242 मतदाता हैं, जिनमें 112219 पुरुष, 102023 महिलाएं और अन्य हैं। निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता लिंगानुपात 90.91 है।

मुंडावर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के 14 दावेदार

कविता यादव, ललित यादव, अजीत यादव, बलबीर छिल्लर, रोहिताश चौधरी, पुष्पेंद्र धाबाई, अखिलेश कौशिक, जगरूप यादव, प्रो. रामानंद यादव, कालूराम प्रधान, आकाश चौधरी, बाबूलाल यादव, देशराज यादव, डॉक्टर ए यादव आदि।

बीजेपी से मजबूत दावेदार

वर्तमान विधायक मंजीत चौधरी बीजेपी से एक बार फिर से टिकट की दावेदारी पेश कर रहे है। वहीं, दूसरी तरफ सुरेंद यादव भी पार्टी टिकट पर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके है।

.