राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा को मिली सुरक्षा, CRPF के 9 गनमैन रहेंगे तैनात
राजस्थान से राज्यसभा सांसद और सवाईमाधोपुर से बीजेपी प्रत्याशी किरोड़ी लाल को केंद्र की तरफ से वाई प्लस सिक्योरिटी दी गई है। Y सिक्योरिटी भारत में कई नेताओं और अन्य वीवीआई लोगों को सरकार की तरफ से सुरक्षा दी जाती है।
03:57 PM Oct 29, 2023 IST | Kunal Bhatnagar
MP Dr Kirori Lal Meena Gets Y Plus Security: राजस्थान से राज्यसभा सांसद और सवाईमाधोपुर से बीजेपी प्रत्याशी किरोड़ी लाल को केंद्र की तरफ से वाई प्लस सिक्योरिटी दी गई है। Y सिक्योरिटी भारत में कई नेताओं और अन्य वीवीआई लोगों को सरकार की तरफ से सुरक्षा दी जाती है। Y श्रेणी की सुरक्षा में 1 या 2 कमांडो और पुलिस कर्मियों सहित 8 जवानों का सुरक्षा कवच प्रदान किया जाता है। इसमें सुरक्षा के रूप में दो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (पीएसओ) भी होते है। भारत में इस श्रेणी की सुरक्षा पाने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है।
Advertisement
समय समय पर सुरक्षा देने की मांग उठाते रहे समर्थक
किरोड़ीलाल की सुरक्षा में 9 कमाण्डो लगाए गए है। हालांकि किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक समय समय पर सुरक्षा देने की मांग उठाते रहे है। अपने समर्थकों की पिटाई मामले को लेकर पिछले दिनों भी निर्वाचन विभाग के दफ्तर किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे थे।