होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

उन्नाव में सड़क दुर्घटना में मां-बेटे की मौत, चालक गंभीर घायल

11:22 AM Jan 15, 2023 IST | Supriya Sarkaar

उन्नाव। उत्तरप्रदेश के उन्नाव जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस सड़क दुर्घटना में मां बेटे की मौत हो गई और चालक घायल हो गया। दरअसल एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत हो गयी। वहीं ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

(Also Read- शौक बना शोक… एक ने पतंग उड़ाते और एक ने लूटते हुए गंवाई जान)

इस घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) शशि शेखर सिंह ने बताया कि यह हादसा शनिवार रात को हुआ। जब  वे उन्नाव से शुक्लागंज जा रहे थे। इस दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर लगे खंभे से टकरा गया। इस हादसे में शेखपुर नहर के पास शांति नगर मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय आसमा और उसके 22 वर्षीय बेटे आरिफ की मौत हो गई। 

एएसपी ने बताया कि इस घटना में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई और ट्रक ड्राइवर घायल हो गया। फिलहाल ट्रक ड्राइवर का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं एएसपी ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच के बाद आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आवश्यक औपचारिकता पूरी करके दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

(Also Read- Kanjhawala Case: ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड)

Next Article