For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

कार पलटने से 2 बच्चों सहित 3 की मौत, एयरबैग खुलने से बची पति, दूसरी पत्नी और भतीजी की जान

जिले के केकड़ी सदर थाना क्षेत्र में अनियंत्रित कार पलटने से कार चालक की पत्नी, बेटे व बेटी की मौत हो गई।
11:35 AM Feb 09, 2023 IST | Anil Prajapat
कार पलटने से 2 बच्चों सहित 3 की मौत  एयरबैग खुलने से बची पति  दूसरी पत्नी और भतीजी की जान

अजमेर। जिले के केकड़ी सदर थाना क्षेत्र में अनियंत्रित कार पलटने से कार चालक की पत्नी, बेटे व बेटी की मौत हो गई। जबकि एयरबैग खुलने से चालक, उसकी दूसरी पत्नी व भतीजी घायल हो गए जिनका उपचार चल रहा है। केकड़ी सदर थाने के एएसआई उगम सिंह ने बताया कि मीणों का नयां गांव निवासी भागचंद अपनी पहली पत्नी माया, दूसरी पत्नी अनिता, 4 वर्षीय बेटे राहुल, 7 वर्षीय बेटी किरण और भतीजी दिव्यांशी के साथ कार में प्रानहेड़ा में शादी समारोह में शिरकत करने गया था।

Advertisement

शादी से लौटते वक्त हुआ हादसा

शादी से लौटने के दौरान देर रात पारा गांव के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर पलट गई और लगभग दस फीट की खाई में जा गिरी। जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के तुरंत बाद राहगिरों ने ग्रामीणों की सहायता से सभी को केकड़ी के राजकीय जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहां माया और उसकी बेटी किरण को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल भागचंद उसके बेटे राहुल और दूसरी पत्नी अनिता को जेएलएन अस्पताल के लिए रैफर कर दिया।

राहुल ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

अजमेर में इलाज के दौरान राहुल ने भी दम तोड़ दिया। फिलहाल भागचंद, अनिता और दिव्यांशी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। भागचंद की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है। केकड़ी सदर थाना पुलिस ने दिलखुश की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है और मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन के सुपुर्द कर दिया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

एक माह पहले किया था नाता विवाह

जानकारी के मुताबिक घायल भागचंद ने अनिता से एक माह पूर्व ही नाता विवाह किया था। उसकी पूर्व पत्नी को भी इससे कोई एतराज नहीं था। कार को भागचंद चला रहा था और अनिता आगे बैठी थी। कार के एयरबैग खुलने के कारण दोनों की जान बच गई जबकि अन्य तीनों की मृत्यु हो गई।

.