For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

किराने की दुकान पर 6 माह से बिकती रही एमडी,दस कदम दूर पुलिस चौकी बेखबर,फिर पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल

10:08 AM Nov 07, 2024 IST | Ravi kumar
किराने की दुकान पर 6 माह से बिकती रही एमडी दस कदम दूर पुलिस चौकी बेखबर फिर पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल
Advertisement

Crime News: बाड़मेर में अब एमडी ड्रग्स का नशा युवा वर्ग को जकड़न में लेता दिख रहा है। इसकी तस्करी में युवा लिप्त हैं। बाड़मेर पुलिस एमडी ड्रग्स की तस्करी के नेटवर्क को तोडऩे के प्रयास कर रही है। लेकिन तस्करी का नेटवर्क इतना फैल चुका है कि अब पुलिस के लिए चुनौती है। बाड़मेर पुलिस की डीएसटी व कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सिणधरी चौराहे के पास एक किराना दुकान की आड़ में एमडी बेच रहे वांटेड को गिरफ्तार किया है।

बाड़मेर एसपी नरेंद्रसिंह मीना ने बताया कि डीएसटी टीम को सूचना मिली कि सिणधरी सर्किल के पास बजरंग किराना स्टोर की आड़ में एमडी ड्रग्स बेच रहा है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसटी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश देकर आरोपी प्रवीण पुत्र कलाराम निवासी भोजासर, बायतु हॉल महावीर नगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 72.4 ग्राम अवैध मादक पदार्था एमडी ड्रग्स बरामद की। पुलिस ने जोधपुर रेंज आईजी के ऑपरेशन भौकाल के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस आरोपी से खरीद फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। बरामद एमडी ड्रग्स की अनुमानित बाजार कीमत 15 लाख रुपए आंकी गई है।

आरोपी प्रवीण की किराना की दुकान महावीर नगर चौकी से महज 300 मीटर दूरी है, जहां आरोपी करीब छह माह से एमडी बेच रहा था। एक माह पहले डीएसटी टीम को सुराग मिला था। इसके बाद लगातार डीएसटी टीम ने निगरानी रखी और दबोच लिया। वहीं महावीर नगर चौकी के कार्मिकों को इसकी भनक तक नहीं लगी। आरोपी कोतवाली पुलिस का एमडी ड्रग्स की तस्करी के मामले में वांटेड है। आरोपी पर पूर्व में एमडी सप्लाई का मामला कोतवाली में दर्ज है।

बाड़मेर में एमडी की तस्करी का कारोबार पैर पसार रहा है। पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया है कि एमडी ज्यादातर सांचौर के रास्ते बाड़मेर पहुंच रही है। इसमें मुख्य मास्टरमाइंड धोरीमन्ना क्षेत्र का निवासी दिनेश है, जो वहां के थाने का वांटेड है। बड़ी मात्रा में एमडी की तस्करी बाड़मेर में छोटे-छोटे तस्करों तक पहुंचा रहा है। फिर ये लोग बाइक से इधर-उधर पुडिय़ों के जरिए बेच रहे हैं।

.