होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

MCD Mayor Election: मंगलवार को होगी एमसीडी की दूसरी बैठक, मेयर और डिप्टी मेयर का होगा चुनाव

MCD Mayor Election: हाल में संपन्न हुए एमसीडी चुनावों के बाद सदन की दूसरी बैठक मंगलवार को होगी। जिसमें मेयर-डिप्टी मेयर का चुनाव किया जाएगा।
07:47 PM Jan 23, 2023 IST | ISHIKA JAIN

MCD Mayor Election: नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में हाल में संपन्न हुए नगर निगम चुनावों के बाद सदन की दूसरी बैठक मंगलवार को होगी। इस बैठक में दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव किया जाएगा। वैसे तो मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव नगर निगम चुनाव के बाद छह जनवरी को हुई सदन की पहली बैठक में किया जाना था। लेकिन आम आदमी पार्टी और बीजेपी के सदस्यों के एक दूसरे से भिड़ जाने और हंगामा करने के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी थी। जिसके चलते ये चुनाव नहीं हो सका था।

MCD Mayor Election: चुनावी दौड़ में ये प्रत्याशी है शामिल

बता दें कि महापौर पद के प्रत्याशियों में आप से शैली ओबरॉय, आशु ठाकुर और बीजेपी से रेखा गुप्ता शामिल हैं। ओबरॉय आप की मुख्य दावेदार हैं। वहीं उपमहापौर पद के प्रत्याशियों में आप से आले मोहम्मद इकबाल, जलज कुमार और बीजेपी से कमल बागड़ी शामिल हैं। महापौर और उपमहापौर के अलावा एमसीडी की स्थायी समिति के छह सदस्यों के भी 24 जनवरी को सदन की बैठक के दौरान निर्वाचित होने की संभावना है।

MCD की पहली बैठक में बरपा था हंगामा

गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम (MCD) के चुनाव चार दिसंबर को हुए थे और मतगणना सात दिसंबर को हुई थी। जिसमें आप ने 134 वार्ड जीतकर एमसीडी में बीजेपी के 15 साल के शासन को खत्म कर दिया। आप ने भारी बहुमत से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। वहीं बीजेपी ने एमसीडी के 250 सदस्यीय सदन में 104 वार्ड में जबकि कांग्रेस ने नौ वार्ड में जीत दर्ज की।

Next Article