For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

रील बनाना इस ट्रेक्टर चालक को पड़ा भारी,गड्ढे में जा गिरा ट्रेक्टर चालक

10:48 AM Dec 02, 2024 IST | Anand Kumar
रील बनाना इस ट्रेक्टर चालक को पड़ा भारी गड्ढे में जा गिरा ट्रेक्टर चालक

Viral Video: सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए हर कोई नई-नई रील बनाकर अपलोड करना चाहता है जिससे उनको अच्छे लाइक और कमेट्स मिले मगर इस बीच वह यह भूल जाता है कि क्या सही है क्या गलत. ऐसी ही एक घटना सामने आई है जिसमें राजस्थान के गुडा खाराबेरा सड़क पर रील बनाने के चक्कर में एक ट्रेक्टर का संतुलन बिगड़ गया जिसके चलते वह सड़क के नीचे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरा.ट्रेक्टर चालकों द्वारा इस तरह वीडियो बनाने और बाद में ट्रेक्टर के असंतुलित होकर गड्ढे में गिरने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. एक व्यक्ति चलती गाड़ी से इस टैक्टर चालक का वीडियो बना रहा था जिसमें यह पूरा घटनाक्रम कैद हुआ है. गनीमत रही कि मामले में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.

Advertisement

अचानक बिगड़ा संतुलन

इस वायरल वीडियो में यह साफ तोर पर देखा जा सकता है कि ट्रेक्टर में किस तरह से दो ज्यादा लोग सवार है और वह अचानक से संतुलन बिगड़ जाने के बाद गड्ढे में जाकर गिर रहे है. मौके पर मौजूद लोगों ने यह साफ कहा कि रील बनाने के चक्कर में उनका इस तरह का हाल हुआ है. ऐसे में यह वीडियो सोशल मीडिया पर सीख भी दे रही है कि हमें सड़क पर किस तरह का आचरण नही करना चाहिए.हालांकि लोगो ने इस रील को देखकर काफी नेगेटिव कमेट्स भी किए है.

मोबाइल का वाहन चलाते समय नही करे उपयोग

जब भी आप वाहन चलाएं तो इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि वाहन चलाते हुए किसी भी तरह से मोबाइल का उपयोग करने या फिर रील इत्यादि बनाने का काम करने से बचें नहीं तो आपके साथ भी इस तरह की घटना घट सकती है. ट्रेक्टर चालक की लापरवाही के चलते अन्य वाहन चालकों की जान को भी खतरा हो सकता था. यदि वह ट्रेक्टर गड्ढे में नही जाकर अगर किसी वाहन या सड़क पर चल रहे किसी अन्य व्यक्ति से टकराती तो बहुत बड़ी घटना घट सकती थी. इसके साथ ही कोई जनहानि भी हो सकती थी.

.