ज्वेलरी शॉप से 2 करोड़ रुपए की लूट का 72 घंटों में पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार
अलवर के नीमराना थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने कार्रवाई करते हुए ज्वैलरी की दुकान में हुई लूट का 72 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीन दिन पहले ही बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप से करीब 2 करोड़ रुपए का माल पार कर दिया था।
दुकान के अंदर घुस कर लूटपाट
भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार ने बताया कि परिवादी आनन्द कुमार सोनी निवासी नागल उदिया थाना मुण्डावर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी आरपी संस ज्वेलर्स के नाम से नीमराना में दुकान है। तीन फरवरी को शाम 7.45 बजे वह भाई धर्मवीर सोनी और ओमप्रकाश सिंह के साथ दुकान में काम कर रहे थे। तभी दुकान का पड़ोसी संदीप जाट और उसके साथ चार-पांच नकाबपोश बदमाश हथियार सहित दुकान के अन्दर जबरदस्ती घुस गये। जिनके हाथों में पिस्टल, कट्टा, कुल्हाडी और बंकी समेत कई हथियार थे।
हरियाणा के रहने वाले हैं चारों आरोपी
उन बदमाशों ने उनके साथ जमकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुये एक बदमाश ने फायर कर दिया। जिसके बाद वे सहम गए। आरोपियों ने स्टोर रूम में सोने चांदी का सामान और आभूषण बैग में भरकर फरार हो गए।
आरोपियों को तलाशी के लिए गठित डीएसटी टीम ने हरियाणा में रेवाडी, बावल, सज्जर, मानेसर, दिल्ली समेत की जगहों पर दबिश दी और आरोपियों के आने जाने वाले रास्ते को चिन्हित किया। जिसके बाद टीम ने हरियाणा के रहने वाले मोहित, महानन्द, सन्दीप, साहिल को गिरफ्तार कर लिया।
(इनपुट- नितिन शर्मा )